ETV Bharat / state

Una News: आईएसबीटी के पास गिफ्ट गैलरी में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों का सामान ले उडे़ शातिर, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:45 PM IST

Theft in Aaradhya Gift Gallery una
आईएसबीटी के पास गिफ्ट गैलरी में चोरों ने की सेंधमारी

ऊना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में ISBT के साथ लगती आराध्या गिफ्ट गैलरी में चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, चोर लाखों के सामान लेकर फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

आईएसबीटी के पास गिफ्ट गैलरी में चोरों ने की सेंधमारी

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चोरी का मामला सामने आया है. घटना ऊना शहर के ISBT के साथ लगती आराध्या गिफ्ट गैलरी की है. जहां चोरों ने दुकान के गल्ले से नकदी, नोटों के हार, सिगरेट और कई सामान चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे की दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और माल लेकर फरार हो गए. वहीं, चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ऊना जिला मुख्यालय स्थित आईएसबीटी के पास गिफ्ट गैलरी में सेंधमारी कर लाखों रुपये का माल दो शातिर उड़ा ले गए हैं. वहीं, गिफ्ट गैलरी के मालिक संदीप ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार रात्रि को दुकान बन्द करके वह घर चला गया था. रविवार सुबह वह जब दुकान पहुंचा, तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और दुकान का पिछला दरवाजा मुड़ा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया कि दो शातिर आधी रात को दुकान में घुसकर अंदर रखे पैसों के हार, सिगरेट और गल्ले में रखी नगदी चुराकर ले गए. संदीप ने बताया कि दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. जिसकी शिकायत पुलिस चौकी ऊना को दी है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: दूकान में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सिटी चौकी प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया दुकान में लगे सीसीटीवी में दो शातिर सामान चुराते दिख रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाएगी.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी मामले में जम्मू निवासी चोर गिरफ्तार, आरोपी के दो साथी शिमला में सलाखों के पीछे है बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.