ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सत्ती की सफाई, कहा- मेरा बयान जनता का आक्रोश

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 4:33 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस पर अपनी सफाई दी है.

सतपाल सत्ती, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष

ऊनाः हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर की गई अभद्र भाषा के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विपक्ष द्वारा इसकी निंदा की जा रही है.

वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस पर अपनी सफाई दी है. सतपाल सिंह सत्ती राहुल गांधी के खिलाफ दी अमर्यादित टिप्पणी को जनता का आक्रोश बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चोर कहे जाने के बाद इस प्रकार की टिप्पणी जनता का आक्रोश है, जिसे सोशल मीडिया पर स्पष्ट देखा जा सकता है. सत्ती ने कहा कि इसी प्रकार की एक टिप्पणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने सोलन की सभा में जिक्र किया था.

पढ़ेंः सत्ती ने भरी जनसभा में महिलाओं के सामने राहुल गांधी को दी गाली, ठहाके लगाने लगे मंच पर बैठे नेता

सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से जनता नाराज है. उन्होंने राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेस नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी.

सतपाल सत्ती, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष

सत्ती ने कहा कि कांग्रेस को पूरा वीडियो दिखाना चाहिए, कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर और वो सिर्फ मुद्दे उछालना जानती है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह तो अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत दे रहे थे कि इस तरह के बयान किसी को नहीं देने चाहिए, सोशल मीडिया पर भी नहीं लिखने चाहिए.

सत्ती ने कहा कि कांग्रेस को लगता है तो वो मानहानि का केस करे. मैं खुद उस पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग को अदालत में पेश करूंगा और इस बात को भी कोर्ट में रखूंगा कि कांग्रेस अध्यक्ष इस देश के लिए प्रधानमंत्री को चोर-चोर के नारे लगाते हैं जबकि वो चोर खुद हैं. उनका पूरा परिवार जमानत पर है.

बता दें कि रविवार को जब सोलन में पार्टी उम्मीदवार के लिए सत्ती प्रचार कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. सतपाल सिंह सत्ती ने पहले तो राहुल गांधी और उनके परिवार को जमानती बताया और कहा कि जो खुद जमानत पर हो वो प्रधानमंत्री को चोर कैसे कह सकता है.

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी शख्स की टिप्पणी को पढ़ा, जिसमें राहुल गांधी के लिए मां की गाली का इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ेंः छोटा राज्य, बड़ी पहचान: हिमाचल की स्थापना से लेकर पूर्ण राज्य तक की काहानी

Intro:Body:

Dry News Satti reaction


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.