ETV Bharat / state

ऊना दौरे पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा पर किया पलटवार

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 2:58 PM IST

Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar on Una tour
पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर

जिला ऊना में प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के दौरे पर हैं. इस दौरान कंवर ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

ऊना: जिला ऊना में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा के दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.

वीरेंद्र कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस द्वारा शुरू किए जाने वाले जनजागरण अभियान पर पलटवार किया. कंवर ने कहा कि अच्छा है कांग्रेस जनजागरण चलाएं क्योंकि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. कंवर ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा दो साल में जनता के लिए अच्छे कामों का प्रचार करने में सहयोग की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट

वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सीएए को लेकर की गई बयानबाजी पर भी जवाबी हमला किया है. कंवर ने कहा कि राजेंद्र राणा के अपने कोई विचार होते नहीं है और राणा ने पब्लिक रिलेशन का कोई व्यक्ति रखा है और उससे पूछकर रोज नए बयान लगाते रहते हैं. कंवर ने कहा कि राणा को अपनी हैसियत के हिसाब से बयानबाजी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस दिन होगा राज्य स्तरीय दृष्टि बाधित क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, तैयारियां पूरी

वीरेंद्र ने कहा कि सीएए कानून हमारे पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगालादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न से बचाना है. कंवर ने कहा कि पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदूस्तान में आकर बसते हैं, तो हमारा दायित्व बनता है कि मानवता के नाते उनको नागरिकता दी जाए.

Intro:पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के दौरे पर रहे। इस दौरान कंवर ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कंवर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ शुरू होने वाले जनजागरण अभियान पर चुटकी ली, कंवर ने कहा कि बेशक कांग्रेस जनजागरण अभियान चलाये लेकिन कांग्रेस प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों के लिए जनजागरण में सहयोग करें। वहीँ CAA को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के ब्यान पर पलटवार करते हुए कंवर ने राजेंद्र राणा को हैसियत के हिसाब से ब्यानबाजी करने की नसीहत दी।Body:ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा हल्के के दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की वहीँ खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कंवर ने कांग्रेस द्वारा शुरू किये जाने वाले जनजागरण अभियान पर पलटवार किया। कंवर ने कहा कि अच्छा है कांग्रेस जनजागरण चलाएं क्योंकि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। कंवर ने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि भाजपा सरकार ने दो साल में जनता के लिए जो अच्छे काम किये है कांग्रेस उसके लिए जनजागरण में सहयोग करे।

बाइट -- वीरेंद्र कंवर (पंचायतीराज मंत्री)
VIRENDER KANWAR 2


Conclusion: वहीं कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा CAA को लेकर की गई बयानबाजी पर भी कंवर ने जबाबी हमला किया है। कंवर ने कहा कि राजेंद्र राणा के अपने कोई विचार होते नहीं है और राणा ने पब्लिक रिलेशन का कोई व्यक्ति रखा है और उससे पूछकर रोज नए-नए ब्यान लगाते रहते हैं। कंवर ने कहा कि राणा को अपनी हैसियत के हिसाब से ब्यानबाजी करनी चाहिए। कंवर ने कहा कि आज जो CAA का विषय है इस काम को 30 से 40 वर्ष पहले होना चाहिए था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये जो अधिनियम बना है, वह वास्तव में हमारे पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगालादेश है, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीडऩ होता रहा है। कंवर ने कहा कि राणा बताएं कि जब पाकिस्तान बना था तो वहां 12 प्रतिशत हिंदू थे, बंगलादेश में 18 प्रतिशत हिंदू थे, अफगानिस्तान में 3 प्रतिशत हिंदू थे। आज पाकिस्तान में 2 प्रतिशत, अफगानिस्तान में मात्र 2000 हिन्दू व बंगलादेश में केवल 8 प्रतिशत अल्पसंख्यक रह गए है गई है। कंवर ने कहा कि या तो उनका धर्मांतरण हुआ है या उनको मार दिया गया है या जबरन देश से बाहर निकाल दिया गया है। अगर वो हिंदूस्तान में आकर बसते हैं, तो हमारा दायित्व बनता है कि मानवता के नाते उनको नागरिकता दी जाए।

बाइट -- वीरेंद्र कंवर (पंचायतीराज मंत्री)
VIRENDER KANWAR 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.