ETV Bharat / state

Una Firing Case: बहडाला गोलीकांड में प्रमोद पाल ने PGI में तोड़ा दम, गांव में तनावपूर्ण माहौल, आरोपी ने किया सरेंडर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:32 AM IST

ऊना जिले के बहडाला गोलीकांड में सहकारी सभा सचिव की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के शव को रात को ही ऊना लाया गया. आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. ऊना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जानिए क्या है पूरा मामला....(Una Firing Case) (Bahdala Firing Case)

Una Firing Case
ऊना गोलीकांड

ऊना गोलीकांड में एक की मौत

ऊना: जिला ऊना के बहडाला गोलीकांड में घायल सहकारी सभा सचिव की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान प्रमोद पाल निवासी बहडाला के तौर पर की गई है. रात के समय ही मौत के बाद मृतक के शव को ऊना लाया गया. पुलिस द्वारा आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, प्रमोद पाल की मौत की खबर से बहडाला गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. जिससे चलते गांव में रात से ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, आरोपी हमलावर ने गुरुवार देर रात खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

गली के काम को लेकर हुआ विवाद: मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज गुरुवार को ऊना जिले के बहडाला गांव में गोलीकांड का मामला उस समय सामने आया जब दो गुटों में विवाद चल रहा था. मृतक प्रमोद पाल के बेटे मनोज ने बताया कि बहडाला गांव के वार्ड 3 और 4 के बीच गली में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था. इस दौरान उसके पिता प्रमोद पाल राणा सहकारी सभा के सचिव भी मौके पर मौजूद थे. इस निर्माण कार्य को लेकर पड़ोस में रहने वाले प्रमोद सिंह राणा ने विवाद खड़ा कर दिया और अपने घर से ही पहले एक फायर किया. जिसके बाद पाइप लाइन को लेकर प्रमोद पाल राणा और प्रमोद सिंह राणा के बीच कहासुनी हो गई.

सिर में मारी गोली: मृतक के बेटे ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी तुरंत बाहर आया और उसने प्रमोद पाल राणा को पीछे से सिर में गोली मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल प्रमोद पाल राणा को तुरंत रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर हालत में प्रमोद पाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान प्रमोद पाल राणा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ऊना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी . जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हमलावर और उसका बेटा मौके से फरार हो गया, लेकिन देर रात को आरोपी ने पुलिस थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया.

Una Firing Case
ऊना के बहडाला में गोलीकांड

आरोपी के बेटों पर भी केस दर्ज: एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस की जांच जारी है. इसके साथ ही पुलिस की एक टीम बहडाला में तैनात की गई है, क्योंकि प्रमोद पाल राणा की मौत के बाद से ही बहडाला गांव में माहौल बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. आरोपी ने गुरुवार देर रात को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के दो बेटों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Una women Murder case: पूर्व लिव इन पार्टनर ही निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को यूपी से किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.