ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर साधा निशाना, कहा: बेरोजगारी- अवैध खनन के साथ भर्ती घोटाले से डूबेगी जयराम सरकार

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:31 PM IST

नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगारी, अवैध खनन और भर्ती घोटाला बीजेपी सरकार को डूबा देगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही रणनीति है.

मुकेश अग्निहोत्री
Mukesh Aghnihotri

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.बैठक के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को बेरोजगारी, अवैध खनन और भर्ती घोटाला ले डूबेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है. हालांकि प्रदेश सरकार ने इंवेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार देने का शोर तो डाला गया, लेकिन कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया इसका आंकड़ा बताने में सरकार असमर्थ रही है.

अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए न कोई नीति है और न ही रणनीति है. ऐसे में युवा वर्ग में सरकार के खिलाफ बहुत रोष है. जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा नेता खनन माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं.

प्रदेश की बहुमूल्य संपदा को लुटा जा रहा है. इतना सब होते हुए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खामोश बैठे हैं. बीजेपी नेशलन हाइवे को लेकर लोगों से झूठ बोला रही है. हकीकत में अभी तक प्रदेश में कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग नही बना है.

प्रदेश में हवाई पट्टियों के विस्तार नहीं हो पाया है. ऊना हमीरपुर रेल लाइन बजट के पेच में फंसी हुई है. अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी, बल्कि उग्र होकर जयराम सरकार की विफलता को जनता के बीच लेकर जाएगी.

Intro:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को बेरोजगारी, अवैध खनन और भर्ती घोटाला ही ले डुवेगा । मुकेश ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार युवाओं को रोजगार देने नाकाम साबित हो रही है। हालांकि प्रदेश सरकार ने इंवेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार देने का शोर तो डाला गया। लेकिन कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया इसका आंकड़ा बताने में सरकार असमर्थ रही है। Body:मुकेश ने कहा कि जयराम सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए न कोई नीति है, न ही रणनीति है। ऐसे में युवा वर्ग इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कर रहा है। कांग्रेस युवा वर्ग के साथ खड़ी है और भविष्य में रोजगार के नए द्वार खोलने का काम करेगी। मुकेश ने कहा कि भर्तियों में घोटाले कर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। युवाओं के साथ धक्का व धोखा करने वाले ज्यादा दिन तक सत्ता पर नही रह सकते। प्रदेश में खनन माफिया सक्रिय है। जिसपर सरकार लगाम लगाने पर नाकाम रही है। Conclusion:मुकेश ने कहा कि जयराम सरकार बताए कि आखिर क्या मजबूरी है कि सरकार को खनन माफिया को सरंक्षण देना पड़ रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा खनन माफिया को सरंक्षण दिया जा रहा है, प्रदेश की बहुमुल्य संपदा को भी लुटा जा रहा है। इतना सब होते हुए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खामोश बैठे हैं। भाजपा द्वारा नेशलन हाइवे को लेकर लोगों से झूठ बोला गया। हकीकत में कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग नही बना। प्रदेश में हवाई पट्टियों के विस्तार नहीं हो पाया। ऊना हमीरपुर रेल लाईन बजट के पेच में फंसी हुई है। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, बल्कि उग्र होकर जयराम सरकार की असफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.