ETV Bharat / state

विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप, 5 महीने पहले हुई शादी

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:58 PM IST

ऊना जिले के एक गांव की विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर लाखों रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए उसके ससुरालियों को नामजद कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Married in Una accuses inlaws of dowry harassment
फोटो.

ऊना: जिला ऊना के एक गांव की विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर लाखों रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए उसके ससुरालियों को नामजद कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी इसी वर्ष 16 फरवरी को चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी आशीष कंवर के साथ की गई थी. शादी के वक्त ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मायके पर 1 हफ्ते के अंदर शादी करने का दबाव बनाया. जिसके बाद शादी हो जाने के बाद उनका बेटा कनाडा चला जाएगा.

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिन के बाद ही उसकी सास और उसके पति ने किसी फ्लैट की खरीद फरोख्त की बातें उसके सामने करना शुरू कर दिया. जिसके कुछ दिन बाद उसका पति उसे घुमाने के लिए मालदीव ले गया. जहां उसने महिला के सामने फ्लैट खरीदने के लिए मायके पक्ष से 15 से 20 लाख रुपए लाने की बात कही.

पीड़िता ने अपने पति को बताया कि उसके मायके पक्ष के लोग केवल चार या पांच लाख रुपए की मदद ही कर सकेंगे. इससे ज्यादा उनके बस में नहीं होगा. महिला का आरोप है कि मालदीव से लौटने के बाद उसके पति और सास ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. कुछ दिन के बाद उसका पति कनाडा चला गया, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना का क्रम लगातार जारी रहा.

उसे बात बात पर ताने दिए जाने लगे, जबकि मायके पक्ष से पैसे लाने के लिए ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने दुश्मनों को चटाई थी धूल, पिता बोले- आज भी याद है बेटे से हुई अंतिम बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.