ETV Bharat / state

ऊना में भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस को दिया सोमवार तक का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 6:23 PM IST

जिला ऊना की नगर परिषद मैहतपुर में स्थित नेत्र अस्पताल के संचालक द्वारा फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अश्लील टिप्पणी मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.

Hindu Sangathan Protest in Una
ऊना में भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

ऊना में भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सटे मैहतपुर में नेत्र अस्पताल के संचालक द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी को लेकर बवाल जारी है. दरअसल, नगर परिषद मैहतपुर स्थित नेत्र अस्पताल के संचालक ने फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसे लेकर हिंदू संगठनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. शनिवार को हिंदू संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों और युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर चिकित्सक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की वहीं पुलिस को शिकायत सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई.

बता दें, हिंदू संगठनों ने पुलिस को भी चेताया कि यदि इस मामले को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया गया तो सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर खुद प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और उन्होंने उनकी शिकायत प्राप्त करने के साथ उन्हें इस मामले में समुचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

एसपी कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन: भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले को लेकर हिंदू संगठन भड़क उठा हैं. शनिवार को तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ चिकित्सक द्वारा किया गया अश्लील कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले से जोड़कर शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

हिंदू समाज के प्रति घृणित कार्य: एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे युवाओं में चंदन शर्मा ने कहा कि चिकित्सक द्वारा की गई टिप्पणी असहनीय है और यह हिंदू समाज के प्रति घृणित कार्य है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना के संबंध में शिकायत सौंपी है. यदि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाती है तो सोमवार को और भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन होगा. जिसमें हाईवे तक को जाम किया जा सकता है और पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की ही होगी.

साइबर सेल को हैंडओवर किया गया मामला: वहीं अधिवक्ता हिमांशु विश्वामित्र ने कहा कि इस मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी. चिकित्सक द्वारा भगवान शिव को लेकर किया गया कमेंट न केवल आपत्तिजनक है बल्कि बेहद अश्लील भी है. जिसके चलते पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने शिकायत पत्र लेते हुए युवाओं को इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का भरोसा दिलाया. डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि इस मामले को साइबर सेल के हैंडओवर किया जा रहा है ताकि वह आरंभिक जांच करते हुए पुलिस विभाग को मामले की रिपोर्ट प्रेषित करें. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UNA NEWS: उद्योग की महिला कामगार ने HR प्रबंधक पर लगाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.