ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती को रखा अपने पास, बेटी भी हुई, अब शादी से किया इंकार

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:38 PM IST

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला

ऊना जिले के एक गांव से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने 2 साल तक उसे अपने पास रखा और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन उससे शादी नहीं. युवती को एक बेटी भी है, जो दो साल की होने वाली है.

ऊना: जिला ऊना के एक गांव में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इन्हीं संबंधों के चलते उसकी एक बेटी भी है, जो करीब 2 साल की होने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और बिना शादी किए उसे मां बनाने का आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग उसके साथ मारपीट भी करते हैं.

इतना ही नहीं युवती ने कहा कि पहले भी वह इस घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत कर चुकी है, लेकिन वह हर बार पुलिस को भी चकमा देने में सफल रहता है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 साल की पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बिना उससे शादी किए 5 मई 2021 से जबरन उसे अपने पास रखा है. जबकि इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.

पीड़िता ने बताया कि उसकी एक बेटी भी है, जो करीब दो साल की होने वाली है. लेकिन इतना होने के बावजूद आरोपी उसके साथ शादी नहीं कर रहा है. पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी हर बार उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करवाता रहता है. जबकि आरोपी के परिजन भी उसके साथ पूरे मामले में मिले हुए हैं. उसके परिजनों ने युवक को दुष्कर्म के मामले से बचने के लिए पीड़िता के साथ शादी करने और बाद में खुद को नुकसान पहुंचा कर, उससे छुटकारा हासिल करने का भी षड्यंत्र बना रखा है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, आरोपी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से किया इनकार, पुलिस ने दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.