ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने MLA पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, वीरेंद्र कंवर बोले: विधायक ने अपने परिवार में खड़े कर दिए पांच ठेकेदार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:08 PM IST

Former minister Virender Kanwar Attacked cm sukhu
पूर्व मंत्री ने विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला किया है. वहीं, कुटलैहड़ के वर्तमान कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर.

ऊना: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कांग्रेस सरकार के व्यवस्था परिवर्तन को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. दरअसल, मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश का व्यवस्था परिवर्तन करने से पहले अपने विधायकों की व्यवस्था का परिवर्तन करें जो भ्रष्टाचार को खुद बढ़ावा दे रहे हैं.

अपने विधायकों की ओर भी ध्यान दें मुख्यमंत्री: दरअसल, प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को ऊना में स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के एक के बाद एक आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन से पहले अपने विधायकों की ओर भी ध्यान दें. ऐसा न हो कि व्यवस्था परिवर्तन मात्र एक नारा रह जाए. क्योंकि कुटलैहड़ क्षेत्र में इन दिनों विधायक देवेंद्र भुट्टो के नेतृत्व में जनता का बुरा हाल हो चुका है. हेरा फेरी और भ्रष्टाचार को स्थानीय विधायक स्वयं बढ़ावा दे रहे हैं.

'आज कुटलैहड़ में हालत बद से भी बदतर होते जा रहे है. वन माफिया, अवैध खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय हो चुका है और प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.' :- वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री

खनन और नशा माफिया घूम रहा खुलेआम: विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे और कुटलैहड़ के वर्तमान कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि उनके परिवार से कोई भी ठेकेदारी का काम नहीं करेगा. लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने अपने बेटे सहित अपने ही परिवार से 5 ठेकेदारों की फौज खड़ी कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने बेटे को अपनी कुर्सी का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए के टेंडर दिलवाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में वन, खनन और नशा माफिया खुलेआम घूम रहा है. लेकिन पुलिस को उस पर कार्रवाई करने के भी आदेश नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिना पूरी टेंडर प्रक्रिया अपनाए ठेके जारी हो रहे हैं. जल जीवन मिशन और लोक निर्माण विभाग के टेंडरों में बिना रजिस्ट्रेशन टेंडर जारी किए जा रहे हैं. कंवर ने कहा कि विधायक ने अपने बेटे को करोड़ो के टेंडर आवंटित करवाए. हद तो यहां पार कर दी जब देहरा डिविजन में वाया पनियाली मार्ग में पांच करोड़ भी विधायक ने बेटे को दिलाने में भूमिका अदा की. वर्क डन और टेंडर प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन किए बिना फ्रॉड कर ठेके लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ के MLA देवेंद्र भुट्टो को पूर्व मंत्री की चुनौती, कहा- मुझ पर लगाए गए आरोपों को सच साबित करें, नहीं तो मांगे माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.