ETV Bharat / state

CM ने ऊनावासियों को दी करोड़ों की सौगातें, सहयोग के लिए जताया जनता का आभार

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:57 PM IST

ऊना दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए.

फाइल फोटो

ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए.मुख्यमंत्री ने हरोली खंड में फेंसिंग का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़बंदी का शुभारंभ किया, जिससे 700 कनाल भूमि की बाड़बंदी होगी. इससे हरोली के 200 किसानों को लाभ मिलेगा.

वीडियो

वहीं, हरोली में डीएसपी कार्यालय व आवास भवन का शुभारंभ किया. 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न गांवों के लिए बिछाई जाने वाली पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सरकार के लिए सबसे प्रेरणा दायी शक्ति है. भाजपा ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से चारों लोकसभा सीटों और उसके बाद दोनों उप-चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाएं लोगों के घर द्वार पहुंच रही हैं, जिसका जनता को लाभ मिल रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 27 दिसंबर को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर हिमाचल को धूंआ रहित राज्य घोषित करने का प्रयास कर रही है.

  • सीएम जयराम ने की ये घोषणाएं:
  • पौलियां चौक का नाम बाबा नानक जी के नाम पर रखने की घोषणा.
  • टाहलीवाल चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय टल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखने की घोषणा.
  • सलोह चौक का नाम महाराणा प्रताप रखने की घोषणा.
  • टाहलीवाल में बिजली डिवीजन व हरोली में खुलेगा गोसदन.
  • टाहलीवाल नगर पंचायत को फिर से पंचायत बनाने पर मंत्रिमंडल में होगी चर्चा.
  • सिविल अस्पताल हरोली में गाइनी डॉक्टर की होगी तैनाती.
  • बाथू-बाथड़ी सड़क को दरुस्त करने की घोषणा.
  • बसदेहड़ा में स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ देने की घोषणा.
  • भदसाली थोलियां व लबान बस्ती और नगनोली में बाढ़ प्रबंधन के लिये एक करोड़ रुपये देने की घोषणा.
  • सलोह अपरला में बाढ़ प्रबंधन के लिये दो करोड़ रुपये देने की घोषणा.
  • पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में पंजाबी भाषा अध्यापकों और पद भरने के प्रयास की घोषणा.
Intro:सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना में किये 65 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, लोगों ने जताया सीएम का आभार।Body:सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है।
जय राम ठाकुर ने राज्य सरकार को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार के लिए सबसे प्रेरणा दायी शक्ति है। भाजपा ने रिकार्ड मतों के अंतर से चारों लोकसभा सीटों और उसके बाद दोनों उप-चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि सरकार के जन मंच कार्यक्रम से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान अपने घरों के समीप करवाने की सुविधा मिली है। प्रदेश सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना-1100 आरंभ की है ताकि जन शिकायतों का निवारण न्यूनतम समय में हो सके।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद यह निश्चित हुआ है कि भारत का एक झंडा, एक संविधान और एक राष्ट्र है। श्री राम मंदिर को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है, जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर को अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर हिमाचल को धुंआ रहित राज्य घोषित करने के प्रयास कर रही है।
औ धोगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष हरोली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगे रखी । जिनको सीएम जयराम ठाकुर ने पूरा करने का आश्वासन दिया।


जयराम ठाकुर ने हरोली खंड में सोलन फेसिंग का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत समग्र बाड़बंदी (जल, सौर, तार, बाड़) का शुभारंभ किया, जिससे 700 कनाल भूमि की बाड़बंदी होगी और 200 किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने हरोली में डीएसपी कार्यालय एवं आवास भवन का शुभारंभ किया और 30 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गांवों के लिए बिछाई जाने वाली पेयजन आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
उन्होंने बिडरवाॅल, कांटे, सेंसोवाल, पंजावर, लोअर पंडोगा, अप्पर खड्ड और नंगलकलां, बिलना, दुलैहड़, लोअर बढेड़ा, अम्ब जामुन क्षेत्र, सलोह, लोअर कांगड़, बाथू मोहल्ला, अप्पर हरोली और ईसपुर गगरेट मोड़ गांवों के लिए ट्यूबवैल लोकार्पित किए जिसपर 6 करोड़ रुपए किए गए हैं।


घोषणाएं --

पौलियाँ चौक का नाम बाबा नानक जी के नाम पर रखने की घोषणा।

टाहलीवाल चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी भाजपाई के नाम से रखने की घोषणा की।

सलोह चौक का नाम महाराणा प्रताप रखने की घोषणा की।

टाहलीवाल में बिधुत डिवीजन व हरोली में खुलेगा गोसदन ।

टाहलीवाल नगर पंचायत को फिर से पंचायत बनाने पर मंत्रिमंडल में होगी चर्चा।

सिविल अस्पताल हरोली में गाइने के डॉक्टर की होगी तैनाती।

बाथू बाथड़ी सड़क को दरुस्त करने की घोषणा।

बसदेहड़ा में स्टेडियम निर्माण के लिये एक करोड़ देने की घोषणा।
भदसाली थोलियाँ व लबान बस्ती तथा नगनोली में बाढ़ प्रवंधन के लिये एक करोड़ रुपये देने की घोषणा।

सलोह अपरला में बाढ़ प्रबंधन के लिये दो करोड़ रुपये देने की घोषणा।

ढक्की स्कूल भवन का शीघ्र होगा शिलान्यास।

केलुआ में प्राथमिक स्कूल और कांगड़ में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा।

पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में पंजाबी भाषा अध्यापकों के और पद भरने के प्रयास की घोषणा।

Conclusion:Note पहले जो वीडियो भेजे है उनसे सीएम के वीडियो उठा लें जी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.