ETV Bharat / state

ऊना पंचायत समिति की बैठक से फिर वॉकआउट, बीडीसी सदस्यों ने अधिकारियों पर लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:55 PM IST

ऊना पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में लगातार (Una Panchayat Samiti Meeting) तीसरी बार वॉकआउट हुआ है. पंचायत समिति के अध्यक्ष यशपाल चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया. शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान अधिकारियों के न पहुंचने के कारण बीडीसी सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया.

Panchayat Samiti Una
पंचायत समिति ऊना

ऊना: पंचायत समिति ऊना की त्रैमासिक बैठक (Una Panchayat Samiti Meeting) से अध्यक्ष यशपाल चौधरी की अगुवाई में वॉकआउट करने वाले बीडीसी सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर विकास कार्यों से उदासीन रहने और कार्य में अड़ंगा डालने के आरोप लगाए हैं. बीडीसी अध्यक्ष यशपाल चौधरी का आरोप है कि हर बैठक में हर विभाग की तरफ से बदलकर अधिकारी या कर्मचारी भेज दिए जाते हैं.

जब उनसे पिछली बैठक के दौरान की गई शिकायतों के बारे में जानकारी ली जाती है, तो वह पहली बार बैठक में आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति (Panchayat Samiti Una) का गठन हुए 1 साल से ऊपर बीत चुका है. लेकिन, अभी तक विभागों के विकास विरोधी रवैया के चलते ग्रामीण इलाकों में कई काम लटके पड़े हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्य खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विभिन्न विभागों को बैठक से करीब 10 दिन पूर्व तमाम मुद्दों से अवगत करवाते हैं. लेकिन, इसके बावजूद कुछ प्रमुख विभाग इस बैठक से कन्नी काटते हैं. उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पंचायत समिति कांग्रेस की है और इसके लिए सरकार के दबाव में अधिकारी कांग्रेस समर्थित पंचायत समिति सदस्यों की बात को अनसुना कर रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी देत हुए कहा कि यदि अब भी अधिकारियों ने अपने इस रवैए को नहीं सुधारा, तो सभी पंचायत समिति सदस्य जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी खुद इन अधिकारियों और प्रदेश सरकार की होगी. वहीं, बीडीओ ऊना रमनवीर सिंह (BDO Una Ramanveer Singh) ने कहा कि कुछ विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर विभागों से पत्राचार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी समस्यायों का उचित समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक पंडित कश्मीरी लाल जोशी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.