ETV Bharat / state

ऊना: युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बने अखिल अग्निहोत्री

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:26 PM IST

अखिल अग्रिहोत्री को प्रदेश सचिव के साथ-साथ अब यूथ कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति किया है. अखिल को नई जिम्मेवारी उनकी कार्यक्षमता के आधार पर दी गई है. अखिल अग्रिहोत्री इससे पहले हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के महासचिव रहे है. इसके अलावा अखिल अग्रिहोत्री इंटक में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष और यूथ कांग्रेस में सचिव का दायित्व निभा चुके हैं.

Akhil Agrihotri
अखिल अग्निहोत्री

ऊना: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिल अग्रिहोत्री को इंडियन यूथ कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी दी है. अखिल अग्रिहोत्री को प्रदेश सचिव के साथ-साथ अब यूथ कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति किया है. अखिल को नई जिम्मेवारी उनकी कार्यक्षमता के आधार पर दी गई है.

अखिल अग्रिहोत्री ने अपनी नियुक्ति पर नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, इंडियन यूथ कांग्रेस के इंचार्ज कृष्णा अलोवेरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा और अन्य का आभार जताया है.

ऊना शहर के वार्ड नंबर 4 से संबंध रखने वाले अखिल अग्रिहोत्री इससे पहले हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के महासचिव रहे हैं. इसके अलावा अखिल अग्रिहोत्री इंटक में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष और यूथ कांग्रेस में सचिव का दायित्व निभा चुके हैं.

अखिल अग्रिहोत्री के काम को देखते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है. अग्रिहोत्री ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई नई जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज को बुलंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से फिडबैक लेकर अगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती व समाज की भलाई के लिए निस्वार्थ सेवा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.