ETV Bharat / state

ऊना में 3 युवकों से 9.48 ग्राम चिट्टा बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:24 PM IST

ऊना में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन युवकों से 9.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर
फोटो

ऊना: जिला में नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने जिला के हरोली और अम्ब क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में 3 युवकों से चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बाइक सवार युवकों से चिट्टा बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की ओर से हरोली क्षेत्र के अमराली में नाका लगाया गया था. इस दौरान वहां से गुजरे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोका. तलाशी के दौरान युवकों के पास से 4. 53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान ऋषभ राणा और सुशील कुमार, निवासी बाथड़ी, तहसील हरोली, जिला ऊना के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना अम्ब के तहत पुलिस ने बिजली दफ्तर के समीप नाका लगाया हुआ था. इस दौरान वहां भी पुलिस ने शक के आधार बाइक सवार की तलाशी ली. इस दौरान बाइक सवार से 4.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान पंकज ठाकुर, निवासी अप्पर बाजार, तहसील घनारी, जिला ऊना के तौर पर हुई है. इन 3 युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मामले की एसपी ने की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. जिला में तीन युवकों के पास से 9.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः- दर्दनाकः गौशाला में लगी आग, पांच मवेशी जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.