ETV Bharat / state

बस किराया बढ़ोतरी पर कांग्रेस का विरोध, राठौर बोले: सरकार को अपनी तिजोरी की चिंता

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 6:36 AM IST

प्रदेश में बस किराया बढ़ोत्तरी की अधिसूचना जारी होने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कड़ी निंदा की है. राठौर ने जयराम सरकार को चेताया है कि अगर मुख्यमंत्री लोगों के कोप से बचना चाहते हैं तो फैसले को तुरंत वापिस लिया जाए.

कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: बस किराया बढ़ोत्तरी की अधिसूचना जारी होने के बाद कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में जयराम सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है. सरकार के जन विरोधी निर्णयों से साफ है कि सरकार को लोगों की नहीं सिर्फ अपनी तिजोरी की चिंता है कि उसे कैसे भरा जाए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में राहत देते हुए बस किराया बढ़ोतरी जन हित में वापिस ली जानी चाहिए. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर आम लोगों को भी इसके बढ़ते मूल्यों से राहत दी जानी चाहिए.

राठौर ने प्रदेश में बस किराया बढ़ाने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार के फैसले के विरोध में कांग्रेस लोगों के साथ मिलकर आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में इस आंदोलन के चलते कोई कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस.

जयराम सरकार को चेताते हुए राठौर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री लोगों के कोप से बचना चाहते हैं तो इस निर्णय को तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए. एचआरटीसी को किसी भी घाटे से उभारने के लिए सरकार इसे करोड़ों की ग्रांट जारी करती है, इसलिए निजी बस ऑपरेटरों को इसके टैक्सों में राहत दी जानी चाहिए.

राठौर ने कहा है कि कोविड- 19 के चलते पहले ही लोग इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहे है. कोई भी काम धंधा न चलने से बेरोजगारी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. उनका कहना है कि अच्छा होता अगर सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार की कोई कारगर नीति लेकर आती.

राठौर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वो प्रदेश में कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. आज प्रदेश में जिस प्रकार से इसके संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री का कार्यलय भी इसके संक्रमण से बाल-बाल बचा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड- 19 के जांच परीक्षण में तेजी लाई जानी चाहिए. उन्होंने संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन को कड़ाई से लागू करने को कहा है, जिससे इसके बढ़ते संक्रमण में रोक लग सके.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शिमला नगर निगम द्वारा पेयजल के बिलों में बढ़ोतरी को भी अनावश्यक बताते हुए कहा है कि ये भी लोंगो के साथ बड़ा अन्याय होगा. उन्होंने कहा है कि शिमला नगर निगम यहां के लोगों को नई सुविधाएं देने में असफल रहा है. एमसी लोगों पर टैक्स पर टैक्स की मार कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

Last Updated : Jul 25, 2020, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.