ETV Bharat / state

Solan: युवा कांग्रेस ने लॉन्च किए यंग इंडिया के बोल सीजन-3 के पोस्टर, युवाओं से मांगे ऑनलाइन आवेदन

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:02 PM IST

सोलन जिला में सोमवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा 'यंग इंडिया के बोल सीजन-3' के पोस्टर लॉन्च किए गए. इस प्रतियोगिता में चयनित लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए 25 अप्रैल तक कांग्रेस ऑनलाइन आवेदन लेगी.

Youth Congress launched Young India Ke Bol Season 3 posters in Solan
युवा कांग्रेस ने लॉन्च किए यंग इंडिया के बोल सीजन-3 के पोस्टर

सोलन में युवा कांग्रेस ने लॉन्च किए यंग इंडिया के बोल सीजन-3 के पोस्टर

सोलन: जिला सोलन में सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला युवा कांग्रेस द्वारा 'यंग इंडिया के बोल सीजन-3' कार्यक्रम को लेकर पोस्टर लॉन्च किया गया. बता दें कि 'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को कांग्रेस द्वारा जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यह प्रतियोगिता पहले जिला स्तर, फिर राज्य स्तर और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर होगी.

सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के हिमाचल स्टेट कॉर्डिनेटर गुलशन दीवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है. 'यंग इंडिया के बोल' के जरिए देश के युवाओं को एक राजनीतिक मंच मिलेगा, जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से खुलकर अपनी बात रख पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बेहतरीन सोच है कि राजनीति में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो. यह कार्यक्रम राहुल गंधी की दूरगामी सोच को पूरा सकेगा.

Youth Congress launched Young India Ke Bol Season 3 posters in Solan
यंग इंडिया के बोल सीजन-3 के पोस्टर.

गुलशन दीवान ने कहा कि 'यंग इंडिया के बोल' सीजन-3 के लिए 25 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. 'यंग इंडिया के बोल सीजन-3' के लिए 18 से 35 वर्ष के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद प्रतिभागी अगले चरण के लिए चयनित किए जाएंगे. इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि आज देश में किसी भी विषय पर अपनी बात रखने की आजादी खत्म होती जा रही है, खासकर सरकार के खिलाफ. ऐसे में 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम से देश भर के युवाओं को खुलकर बोलने का मंच मिलेगा जिससे वो सबके सामने अपनी बात पूरी आजादी के साथ रख सकेंगे.

ये भी पढे़ं: बिंदल के प्रदेशाध्यक्ष बनने से BJP को मिलेगी संजीवनी, संगठन होगा मजबूत: पुरुषोत्तम गुलेरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.