ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 37

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:21 PM IST

Corona cases in Solan
सोलन में कोरोना के मामले

वीरवार सुबह भी बीबीएन क्षेत्र में 2 नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों व्यक्ति नालागढ़ और बद्दी के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. बहरहाल, इन दोनों कोरोना संक्रमितों को काठा अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

सोलन: जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के रोज आने वाले मामलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. वीरवार सुबह भी बीबीएन क्षेत्र में 2 नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों व्यक्ति नालागढ़ और बद्दी के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. बहरहाल, इन दोनों कोरोना संक्रमितों को काठा अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 201 सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे. इनमें 199 नए सैंपल जबकि दो फॉलोअप सैंपल थे. देर रात आई सैंपल की रिपोर्ट में नए सैंपल में से दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि 1 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 196 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दोनों कोरोना संक्रमितों में एक बद्दी और दूसरा नालागढ़ का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: नालागढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, दिल्ली से लौटा था युवक

नालागढ़ का कोरोना संक्रमित ट्रक चालक है और 1 जून को अंबाला से आया था.वहीं, बद्दी का कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी ट्रक व्यवसाय से जुड़ा है. ये व्यक्ति पूर्व पंचायत प्रधान भी रह चुका है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग बद्दी के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही इन्हें ईएसआई काठा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

इसके अलावा फॉलोअप के लिए भेजे गए दो सैंपलों की रिपोर्ट में से रामशहर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन जिला में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 37 पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मामले 15 है, जबकि 22 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनी 6 दवाओं के सैंपल फेल, उद्योगों को नोटिस जारी

Last Updated :Jun 11, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.