ETV Bharat / state

Tomato Price Hike: टमाटर की लाली ने बढ़ाए लाल सोना के दाम, मंडी में 90 से 95 रुपये प्रति किलो भाव

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:42 AM IST

देशभर में इस समय टमाटर लाल हुआ पड़ा है. टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, हिमाचल की सब्जी मंडी सोलन में किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान खुश हैं. सोलन सब्जी मंडी में रोजाना 10000 क्रेट टमाटर पहुंच रहे हैं. किसानों को प्रति क्रेट के ₹1800 से लेकर ₹2300 तक दाम मिल रहे हैं.

Tomato Price Hike in Himachal.
हिमाचल में बढ़ी टमाटर की कीमतें.

हिमाचल में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी.

सोलन: देशभर में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. देश की बड़ी मंडियों में सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों टमाटर की सप्लाई की जा रही है. जिस कारण हिमाचल प्रदेश के किसान इस बार टमाटर के बेहतर दाम मिलने से खुश नजर आ रहे हैं. सोमवार को अगर दामों की बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में औसतन प्रति क्रेट किसानों को ₹1500 से लेकर ₹1800 तक टमाटर के दाम मिल रहे हैं.

देशभर में छाया पहाड़ी टमाटर: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी टमाटर मंडी, सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों देश की बड़ी मंडियों के लिए टमाटर की सप्लाई की जा रही है. बेंगलुरु, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली तक इन दिनों हिमाचल प्रदेश का पहाड़ी टमाटर छाया हुआ है. सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में किसानों को प्रति क्रेट ₹1800 से लेकर ₹2300 तक टमाटर के दाम मिले हैं. वहीं, 35 किलो की टमाटर क्रेट का मंडी में आज किसानों को 2800 रुपये मिले हैं.

Tomato Price Hike in Himachal.
सोलन सब्जी मंडी में पहुंच रहा पहाड़ी टमाटर.

टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश: सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी होने के बाद भी किसानों को इसके बेहतर दाम मिले हैं. सब्जी मंडी में रोजाना 8000 से 10000 क्रेट टमाटर की पहुंच रही है. इन दिनों सोलन, सिरमौर और शिमला के कुछ क्षेत्रों का टमाटर सब्जी मंडी सोलन पहुंच रहा है. जिसके अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस बार टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. जिस कारण किसान भी संतुष्ट हैं, लेकिन वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस बार टमाटर का सीजन कम हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों का खेतों में ही खराब हो चुका है. बावजूद इसके इस बार बेहतर दाम किसानों को इस बार मिल रहे हैं.

'2 सप्ताह तक किसानों को मिलेंगे यही दाम': सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर कुमार का कहना है कि, सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में ₹1800 से टमाटर की बोली की शुरुआत हुई जो कि ₹2300 तक जा पहुंची है. वहीं, एक किसान का टमाटर बढ़िया क्वालिटी का था, जिसमें प्रति क्रेट 35 किलो टमाटर थे. उसके किसान को ₹2800 तक के टमाटर के दाम मिले हैं. किशोर कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में भी करीब 2 सप्ताह तक इसी तरह दाम किसानों को बेहतर मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किसान ग्रेडिंग के हिसाब से टमाटर लेकर आ रहे हैं, जिसे आढ़ती भी पसंद कर रहे हैं. वहीं, जो टमाटर लो क्वालिटी का है. उसके दाम भी किसानों को ₹800 से ₹1000 के बीच में मिल रहे हैं.

सोलन सब्जी मंडी में पहुंच रही टमाटर की 10 हजार क्रेट: सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि टमाटर का सीजन इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में चला हुआ है. जिसके दाम किसानों को बेहतर मिल रहे है. सब्जी मंडी सोलन में रोजाना करीब 10000 टमाटर की क्रेट पहुंच रही हैं. जिसके दाम प्रति क्रेट के हिसाब से किसानों को ₹1800 से ₹2300 तक मिल रहे हैं. वहीं, किलो के हिसाब से यही दाम ₹90 से ₹95 तक मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल एक दो सप्ताह तक किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिलेंगे.

ये भी पढे़ं: Tomato Price Hike: हिमाचल की मंडी में भी टमाटर हुआ 'लाल', 900 रुपये प्रति क्रेट से 1600 रुपये पहुंचे दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.