ETV Bharat / state

सब्जी मंडी सोलन में करसोग के मटर की धूम, 50 से 52 रुपये किलो बिका पहाड़ी मटर

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:15 AM IST

आज सब्जी मंडी सोलन में मंडी जिले के करसोग के मटर ने दस्तक दी. पहले ही दिन पहाड़ी मटर 50 से 52 रुपये किलो तक बिका. हालांकि सोलन और सिरमौर से आया मटर 47 से 48 रुपये किलो तक बिका. शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में सब्जियों के क्या दाम रहे जानें...

pahadi matar price
pahadi matar price

सोलन: शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में करसोग का मटर पहुंचा है. जिसके किसानों को प्रति किलो 50 से ₹52 दाम मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय सोलन और इसके आसपास के क्षेत्रों से आ रहा मटर 47 से ₹48 प्रति किलो बिक रहा है. करसोग के मटर की क्वालिटी बेहतर है और उसकी डिमांड बाहरी राज्यों की मंडियों में ज्यादा है. ऐसे में सोलन सब्जी मंडी में भी इसके दाम आज बेहतर मिले हैं. वहीं, दूसरी तरफ आज मशरूम के दामों में गिरावट देखने को मिली है. मशरूम आज प्रति किलो ₹130 बिकी है.

बता दें कि इस वक्त सब्जी मंडी सोलन में बाहरी राज्यों का मटर आना बंद हो चुका है. ऐसे में पहाड़ी मटर की डिमांड बाहरी राज्यों की मंडियों में ज्यादा बढ़ चुकी है. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों करसोग, सोलन और सिरमौर का मटर पहुंच रहा है, लेकिन शनिवार को इन्हीं मटर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंडी करसोग का मटर 3 रुपये ज्यादा प्रति किलो बिका है. तो वहीं, लोकल सोलन, सिरमौर के मटर के दाम 47 से ₹48 प्रति किलो किसानों को मिले हैं.

सब्जी मंडी सोलन के आढ़तियों की माने तो उनका कहना है कि बाहरी राज्यों का मटर सब्जी मंडी सोलन में आना बंद हो चुका है ऐसे में किसानों को उनकी फसल के बढ़िया दाम मिलने की उम्मीद है. वहीं, दूसरी तरफ मशरूम के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है प्रति किलो मशरूम ₹130 बिकी है.

शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में रेट: शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में गोभी 10 से ₹11 किलो, प्याज ₹12 किलो, ब्रोकली ₹25 किलो, शिमला मिर्च ₹43 किलो, बैंगन ₹30 किलो, करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹60 किलो, फ्रास्बीन ₹50 किलो, लहसुन ₹45 किलो, आलू ₹8 प्रति किलो के हिसाब से बिका है.

ये भी पढ़ें: सोलन शहर में जल्द होगा रेहड़ी धारकों की समस्या का समाधान, बनाए जाएंगे लाइसेंस, खाली जगहों पर बनेंगे आउटलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.