ETV Bharat / state

नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:56 PM IST

नालागढ़ में भरतगढ़ मार्ग पर एचआरटीसी की वर्कशाप के सामने एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे बाइक चालक को तो हल्की चोटें आईं, लेकिन बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. वहीं, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

nalagarh accident news, नालागढ़ एक्सीडेंट न्यूज
फोटो.

नालागढ़: भरतगढ़ मार्ग पर एचआरटीसी की वर्कशाप के सामने एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे बाइक चालक को तो हल्की चोटें आईं, लेकिन बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई.

बता दें कि ट्रक चालक ने पीछे से बाइक को हिट किया है और टक्कर मारने के ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. जिस पर पुलिस ने ट्रक सीज कर लिया है. जानकारी के अनुसार रंगुवाल निवासी निरंजन अपनी पत्नी आशा कुमारी के साथ बाइक से नालागढ़ आ रहे थे.

यह दोनों रोजगार कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही वह एचआरटीसी की वर्कशाप के सामने पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक एचपी 12 एच 1118 ने उसे टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गिर गए.

वीडियो.

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

महिला के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के गृह जिले में सुलगी बगावत की चिंगारी, क्या पार्टी अध्यक्ष के दरबार में फटेगा ये 'ज्वालामुखी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.