ETV Bharat / state

मां शूलिनी मंदिर में पुजारी ने IAS अधिकारी रितिका जिंदल को हवन करने से रोका, जानिए वजह

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 1:10 PM IST

प्रदेश के सोलन जिले में स्थित मां शूलिनी के दरबार में महिला आईएएस अफसर रितिका जिंदल को अष्टमी के दिन हवन यज्ञ करने से रोका गया था. पंडितों ने तर्क दिया कि कोई भी महिला हवन में हिस्सा नहीं ले सकती. मामले को लेकर डीसी सोलन पंडितों और आईएएस अफसर से बातचीत कर रहे हैं.

दुर्गा अष्टमी
दुर्गा अष्टमी

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक आईएएस अधिकारी महिला को मंदिर में हवन यज्ञ में बैठने से रोका गया. दुर्गा अष्टमी पर प्रदेश के सोलन जिले में स्थित मां शूलिनी के दरबार में महिला आईएएस अफसर रितिका जिंदल को हवन यज्ञ करने से रोक गया था. पंडितों ने तर्क दिया कि कोई भी महिला हवन में हिस्सा नहीं ले सकती.

हर महिला को मिलना चाहिए अधिकार: रीतिका

रितिका जिंदल ने कहा कि अष्टमी के दिन हम महिलाओं के सम्मान की बात तो करते हैं, लेकिन उन्हें उन्हीं के अधिकारों से वंचित रखा जाता है. उन्होंने बताया कि वह अष्टमी के दिन सुबह मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने गई थीं. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूजा करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन वहां हवन चल रहा था. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हवन में भाग लेने का आग्रह किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि जबसे मंदिर में हवन हो रहा है, तबसे किसी भी महिला को हवन में बैठने का अधिकार नहीं है.

दुर्गा अष्टमी
मां शूलिनी मंदिर.

ये कहना है मन्दिर के पुजारी का

शूलिनी माता मंदिर के पुजारी रामस्वरूप शर्मा का कहना है कि हवन यज्ञ में सिर्फ दंपति को बैठने की अनुमति है. दंपति को हवन यज्ञ बैठने में कोई मनाही नहीं है, लेकिन हवन यज्ञ में अकेली महिला के बैठने पर मनाही हैं. बाद में आईएएस अफसर महिला को हवन यज्ञ में बैठने दिया गया था. वहीं, अब इस मामले को लेकर डीसी सोलन दोनों पक्षों की बातों को सुन रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पंडितों और आईएएस अफसर से बातचीत की जा रही है.

कौन हैं रितिका जिंदल

बता दें कि रितिका जिंदल का जन्म साल 1986 में हुआ. वह पड़ोसी राज्य पंजाब के मोगा जिले की रहने वाली हैं. साल 2018 में उन्होंने यूपीएससी में 88वां रैंक हासिल किया था. मौजूदा समय में वह सोलन में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- DGP संजय कुंडू ने नालागढ़ थाने का किया निरीक्षण, 26 नंबर रजिस्टर की जांच कर जताया संतोष

Last Updated :Oct 27, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.