ETV Bharat / state

नालागढ़ के विधायक ने पूर्व विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, जड़े भ्रष्टाचार के आरोप

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:06 PM IST

विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि इसमें दिखाया गया कि यह डंगा 27 लाख रूपये में बनाया जाना है और दो माह के भीतर इसका काम पूरा होना है. पूर्व विधायक ने बकायदा 14 जून को इसका शिलान्यास भी किया, लेकिन अब यह इससे बचने के लिए पल्ला झाड़ रहे हैं.

Press conference of MLA Lakhvindra Singh Rana in nalagarh
विधायक लखविंदर सिंह राणा

नालागढ़: बीबीएनडीए के अधिकारी की ओर से डंगे को अपना न बताने पर नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने बुधवार नालागढ़ में प्रेस वार्ता में बताया कि यह डंगा बीबीएनडीए की ओर से लग रहा था जिसके काम के अवार्ड होने की प्रति भी दिखाई.

विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि इसमें दिखाया गया कि यह डंगा 27 लाख रूपये में बनाया जाना है और दो माह के भीतर इसका काम पूरा होना है. पूर्व विधायक ने बकायदा 14 जून को इसका शिलान्यास भी किया, लेकिन अब यह इससे बचने के लिए पल्ला झाड़ रहे हैं.

वीडियो.

विधायक ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार नालागढ़ में भ्रष्टाचार को जन्म दे रही है. इससे पहले लोनिवि में छह सौ मीटर सड़क के दो बार 20 -20 लाख के टैंडर लगाए गए, लेकिन मौके पर सड़क का नामोनिशान नहीं था. बाद में शौर मचलने पर आनन फानन में सड़क बनाई गई जो पहली ही बरसात में बह गई.

विधायक ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के पास तारलोक, टाईलों की फैक्टरी व अपना क्रेशर है. नालागढ़ में करोड़ों रुपये के काम ले रखे हैं. अगर कोई दूसरा ठेकेदार काम लेते हैं तो उसे इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वे काम छोड़ने पर विवश हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.