ETV Bharat / state

ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 11:01 PM IST

Road Accident Old DC Office Chowk Solan
सोलन सड़क हादसे में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर सोलन में सड़क हादसा Road Accident In Solan Road Accident Old DC Office Chowk Solan Solan Road Accident CCTV Footage

ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर कार और बाइक सवार के टक्कर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

देखें हादसे का सीसीटीवी फुटेज

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर देर रात एक घटना पेश आई थी, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई थी. घायल की पहचान गुरमीत सिंह गांव चायल चायल, कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, अब पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार गाड़ी राजगढ़ की तरफ से शहर के ओल्ड बस स्टैंड की तरफ जा रही थी जैसे ही गाड़ी ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर पहुंची गाड़ी ने नियमो का उल्लंघन किया और चौक पर नही काटा, जिस कारण ओल्ड बस स्टैंड से सपरून की तरफ जा रहे बाइक से गाड़ी की टक्कर हो गई और बाइक सवार हवा में उछलता हुआ सड़क पर गिर गया. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं.

एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में कसौली के गुरमीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह चंबा घाट से अपनी बाइक HP15A 3720 पर अपने घर जा रहा था, जैसे ही बाइक सवार ओल्ड डीसी ऑफिस चौक के पास पहुंचा, तो राजगढ रोड की तरफ से कार नंबर HP16 5678 का चालक अपनी कार को तेज रफ्तारी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गया. इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता और 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिला के हाथ से पैसा छीन भागा युवक, लोगों ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगा, 'प्लीज दीदी माफ कर दो, अब नहीं करूंगा'

Last Updated :Dec 1, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.