ETV Bharat / state

विधायक परमजीत पर फूटा लोगों का गुस्सा, पांव छूकर छुड़ाई जान

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:31 PM IST

बद्दी की मधाला पंचायत में गंदे पानी की समस्या का निदान करने गए विधायक परमजीत सिंह पम्मी को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों की नाराजगी देख उन्होंने पैर छूकर समस्या का निदान करने का वादा किया.

People opposed MLA Paramjit Singh in Madhala
लोगों ने किया विरोध

बद्दी : मधाला पंचायत में गंदे पानी की समस्या से लोग काफी समय से परेशान हैं. बारिश में जब विधायक समस्या का निदान करने के लिए पहुंचे तो लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग छतरी-रेनकोट लेकर विधायक परमजीत सिंह पम्मी से नाराजगी जाहिर करते रहे.

प्रधान कुलतार मैहता और अन्य लोगों ने आईपीएच. विभाग के अधिकारियों पर सीधे तौर पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं हैं. प्रधान कुलतार मैहता ने बताया हर साल बरसात में यहां गंदे पानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गंदगी के चलते बीमारियां फैलने का भय बना रहता है. उन्होंने कहा जहां से पानी आता है वहां ट्यूबवैल पर कुछ शरारती लोगों ने कब्जा किया हुआ है. वह लोग जानबूझकर गंदा पानी गांव के लोगों के लिए छोड़ते हैं, बाकी पानी अपने खेतों में धान की फसल में लगाते हैं. गंदा पानी पीना लोगों की मजबूरी बन गई है. लगातार इस मामले को उजागर किया जा रहा है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.

वीडियो

समाजसेवी मनु शर्मा ने जल प्रबंधन बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सैणी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो अपने दून विधानसभा क्षेत्र की पानी की समस्या को हल नहीं करा सकते वह पूरे प्रदेश की समस्या का क्या समाधान निकालेंगे. इसके अलावा मौके पर पहूंचे सूरजपुर पंचायत के लोगों ने विधायक को बताया सन 1985 में सूरजपुर पंचायत से लोअर टिपरा को पाइप लाइन गई . आधे इंच की लाइन से करीब 30 घरों को पानी जाता है. विधायक परमजीत पम्मी ने पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया जल्द ही विभाग पानी की समस्या को दूर करेगा. लोगों का गुस्सा इस कदर था कि विधायक को पांव छूकर अपनी जान छुड़ानी पड़ी. वहीं उनका पैर छूना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में मंगलवार से बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.