ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: नालागढ़ में भाजपा से बागी प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के बेटे के टिप्पर जब्त

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:14 AM IST

नालागढ़ में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे केएल ठाकुर के बेटे के पुलिस ने टिप्पर व पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया है. ऐसे में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर व उनके बेटे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर धक्काशाही कर उन पर नामांकन वापस लेने का दबाब बनाकर यह हरकत करने के गंभीर आरोप जड़े हैं. (KL Thakur allegation on BJP) (KL Thakur sons tipper and Poclain machine seized)

KL Thakur allegation on BJP
केएल ठाकुर के बेटे का टिप्पर व पोकलेन मशीन जब्त

सोलन: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर के बेटे के पुलिस ने टिप्पर व पोकलेन मशीन देयोली गांव से जब्त कर लिए. यही नहीं टिप्पर को पुलिस चौकी जोघों ले जाने के बाद एफआईआर भी दर्ज की गई. (KL Thakur allegation on BJP) (KL Thakur sons tipper and Poclain machine seized)

मामला दर्ज होने के बाद आजाद चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर व उनके बेटे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर धक्काशाही कर उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाकर यह हरकत करने के गंभीर आरोप जड़े हैं. साथ ही कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता उन्हें नाम वापस लेने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.

कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा कि सरकार बचकानी हरकतों पर आ गई और सरकार बौखला गई है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नहीं करते और अगर हमारे परिवार का कोई सदस्य व्यापार भी करता है तो उसका सरकार को टैक्स पे करता है. भाजपा के प्रत्याशी व मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि टिकट तो वे ले आए, अब जनता वोट डालेगी. (KL Thakur allegation on BJP) (KL Thakur sons tipper and Poclain machine seized)

पूर्व विधायक केएल ठाकुर के बेटे का टिप्पर व पोकलेन मशीन जब्त.

कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा कि इस कार्य के पीछे विधायक लखविंदर सिंह राणा व उनके भाई का हाथ है. उन्होंने कहा इस बारे में वह कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे और पुलिस के जिस अधिकारी ने मामला दर्ज किया है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के यह लोग भ्रष्ट है. उन्होंने कहा कि पहले जनता ने उन्हें 10,000 से ज्यादा वोटों से जिताया था, लेकिन अब मौजूदा विधायक व भाजपा के प्रत्याशी की जमानत भी जब्त होगी.

ये भी पढ़ें: रामलाल ठाकुर पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर, विधायक निधि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.