ETV Bharat / state

सोलन में बना हिमाचल का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र, रोगियों को दी जाएगी हाइड्रो थेरेपी

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:54 PM IST

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र में शुक्रवार को हाईड्रोथेरेपी पूल का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए. वहीं सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे.

सोलन में बना हिमाचल का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र, रोगियों को दी जाएगी हाइड्रो थेरेपी

सोलन: जिला के कोठों में हिमाचल का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र बनाया गया है. इसे मानव-मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र में शुक्रवार को हाईड्रोथेरेपी पूल का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे.

यह हाईड्रोथेरेपी पूल हिमाचल का पहला पूल होगा जहां मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित रोगियों को हाइड्रो थेरेपी दी जाएगी. मानव मन्दिर में न केवल हिमाचल से बल्कि देश के कोने कोने से रोगी ईलाज करवाने आ रहे है.

वीडियो

समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि भारत वर्ष में मानव मन्दिर अपनी तरह का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र है जहां आधुनिक तकनीकों की सहायता से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस में रोगियों को भविष्य में आने वाली विकृतियों से बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज इस केंद्र में हाइड्रो पूल का भी शुभारंभ किया गया है जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोगियों के लिए बेहद उपयोगी है.

Intro:



सोलन में बना हिमाचल का पहला मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी रोगियों के लिए हाइड्रो पूल |

:-कोठों के मानव मन्दिर में समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने किया शुभारम्भ |

:-देश के कोने कोने से मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी रोगी थैरेपी के लिए पहुंच रहे सोलन |

कोठों में मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी केंद्र जिसे मानव-मंदिर में के नाम से भी जाना जाता है | इस केंद्र में आज हाईड्रोथेरेपी पूल का शुभ आरम्भ हुआ | इस कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए और हाईड्रो पूल का उद्घाटन किया | वहीँ सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे |


Body:यह हाईड्रोथेरेपी पूल हिमाचल का पहला पूल होगा जहाँ मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित रोगियों को हाइड्रो थेरेपी दी जाएगी | अभी इस थैरेपी के लिए रोगियों को या तो दिल्ली जाना पड़ता था या देश के किसी अन्य बड़े शहर में लेकिन अब रोगियों को अब यह सुविधा सोलन में ही मिलेगी जिसके चलते यहाँ के लोगों में एक ख़ुशी की लहर देखी जा रही है | मानव मन्दिर में न केवल हिमाचल से बल्कि देश के कोने कोने से रोगी यहाँ ईलाज करवाने यहाँ आ रहे है | यह मानव मन्दिर अपनी तरह का भारत का पहला केंद्र है जहाँ रोगियों को थैरेपी भी दी जाती है उसके साथ साथ परिजनों और रोगी दोनों को जीवन से संघर्ष करने की प्रेरणा दे कर जीने का नया मार्ग भी दिखाया जाता है |


Conclusion:इस मौके पर समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि भारत वर्ष में मानव मन्दिर अपनी तरह का पहला मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी केंद्र है जहाँ आधुनिक तकनीकों की सहायता से मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाता है | उन्होंने बताया कि इस में रोगियों को भविष्य में आने वाली विकृतियों से बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है | उन्होंने कहा कि आज इस केंद्र में हाइड्रो पूल का भी शुभ आरम्भ किया गया है जो मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी रोगियों के लिए बेहद उपयोगी है |बाईट समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.