ETV Bharat / state

Heavy Rain In Solan: सोलन में झमाझम बारिश, अब तक जिले में ₹625 करोड़ का नुकसान

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 5:01 PM IST

Heavy Rain In Solan
सोलन में झमाझम बारिश

सोलन जिले में मानसून की बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. शनिवार को दोपहर को भी सोलन और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं, जिला प्रशासन ने बारिश को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर... (Solan Disaster) (Heavy Rain In Solan) (Himachal Weather)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. शनिवार दोपहर बाद सोलन और इसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. वहीं, बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन सोलन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एनएच प्रशासन को डीसी सोलन मनमोहन शर्मा की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं कि एनएच पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए कार्य किया जाए.

दरअसल, यदि एनएच बंद करने की स्थिति आती है तो अल्टरनेट रूट को भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं, डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि वे लोग बारिश को देखते हुए नदी नालों से दूर रहे. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन को सूचित करें. बता दें कि सोलन में अब तक हुई बारिश के कारण 625 करोड़,60 लाख,99 हज़ार 397 रुपयों का नुकसान आंका गया है.

'लोग बारिश को देखते हुए नदी नालों से दूर रहे और किसी भी घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन को सूचित करें' :- मनमोहन शर्मा, डीसी, सोलन

बढ़ रहा है नुकसान का आंकड़ा: बताया जा रहा है कि बारिश के बाद जिले में लगातार नुकसान का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं, प्रशासन भी हर नुकसान वाले क्षेत्र में नजर बनाए हुए है ताकि प्रभावित लोगो तक सहायता पहुंचाई जा सके. बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें: Solan Disaster: कसौली में खौफनाक मंजर, लैंडस्लाइड के मलबे में तब्दील हुए सिहारड़ी गांव के कई घर, आंखों के सामने टूटे आशियाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.