ETV Bharat / state

Himachal Tomato: फीका पड़ा हिमाचल के टमाटर का 'रंग', 3500 से घटकर प्रति क्रेट 950 तक पहुंचा दाम, किसान हुए परेशान

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 1:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश में अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हो गए हैं. जहां पहले किसानों को टमाटर के बेहतरीन दाम मिल रहे थे, अब वहीं, सोलन सब्जी मंडी में टमाटर औसतन 500 रुपये प्रति क्रेट बिके हैं. जिससे हिमाचल के किसान काफी नाखुश हैं. बाहरी राज्यों में भी पहाड़ी टमाटर की डिमांड न के बराबर रह गई है. (Himachal Tomato Price Drop)

Himachal Tomato Price Drop
हिमाचल में गिरे टमाटर के दाम

सोलन: देशभर में लाल हुए टमाटर के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि हर खाने की प्लेट से गायब होता नजर आ रहा था, लेकिन एक बार फिर से टमाटर के दाम गिरने शुरू हो गए हैं. हिमाचल की सब्जी मंडियों में भी अब लगातार टमाटर के दाम गिरते जा रहे हैं. बेंगलुरु, नासिक और औरंगाबाद का टमाटर देश भर की बड़ी मंडियों में अब पहुंचना शुरू हो चुका है, जिसकी क्वालिटी काफी बेहतर है. सब्जी मंडी सोलन में बीते दिनों किसानों को टमाटर के दाम ₹5000 प्रति क्रेट मिले, लेकिन अब वही दाम 1 सप्ताह के बाद घटकर ₹500 से ₹1000 तक रह चुके हैं.

हिमाचल में बिगड़ा टमाटर का गणित: हिमाचल में बारिश होने के बाद टमाटर की क्वालिटी पूरी तरह से खराब हो चुकी है. देश भर की बड़ी मंडियों को टमाटर की सप्लाई अब सोलन सब्जी मंडी से नहीं हो रही है, क्योंकि अब बाहरी राज्यों की मंडियों में नासिक, बेंगलुरु और औरंगाबाद का टमाटर पहुंचना शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि वहां का टमाटर बढ़िया और बेहतर क्वालिटी का है, जिसे खरीदने में कारोबारी भी आगे आ रहे हैं.

Himachal Tomato Price Drop
हिमाचल में बारिश ने खराब की टमाटर की क्वालिटी

सोलन में गिरे पहाड़ी टमाटर के दाम: सब्जी मंडी सोलन में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार टमाटर के दाम ₹1000 प्रति क्रेट तक ही सीमित हो चुके हैं. वहीं, रविवार को सब्जी मंडी सोलन में टमाटर ₹200 प्रति ग्रेट से साडे ₹950 प्रति क्रेट तक बिका है. जिसका मुख्य कारण टमाटर की क्वालिटी का गिरना और बाहरी राज्यों में डिमांड का कम होना है.

बाहरी राज्यों में कम हुई टमाटर की डिमांड: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती किशोर कुमार और अरुण परिहार ने बताया कि जहां टमाटर सीजन उफान पर होने से किसानों को प्रति क्रेट टमाटर के दाम ₹5000 तक मिले थे. वहीं, अब यह दाम ₹1000 प्रति क्रेट तक आ पहुंचे हैं. आज सोलन सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के प्रति क्रेट दाम ₹200 से ₹950 तक मिले हैं. आगे भी अब इसी तरह दाम रहने वाले हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में हिमाचल के टमाटर की डिमांड कम हो चुकी है.

Himachal Tomato Price Drop
बाहरी राज्यों की मंडियों में हिमाचली टमाटर की डिमांड हुई कम

बारिश से बिगड़ी टमाटर की फसल: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण टमाटर की फसल काफी ज्यादा खराब हुई है. ऐसे में टमाटर की क्वालिटी पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. बाहरी राज्यों के कारोबारी भी अब इसे खरीदने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ देश भर की बड़ी मंडियों में अब औरंगाबाद, बेंगलुरु और नासिक का बेहतरीन क्वालिटी का टमाटर पहुंच रहा है. जिसके चलते हिमाचल के टमाटर की डिमांड कम हो चुकी है.

फिका पड़ा पहाड़ी टमाटर का रंग: हिमाचल में टमाटर के किसानों को शुरुआती सीजन में टमाटर के दाम ₹1000 से लेकर ₹5000 तक प्रति क्रेट मिले थे, क्योंकि तब क्वालिटी बढ़िया थी. इसके अलावा देश भर के लिए यहीं से सप्लाई भी हो रही थी, लेकिन अब टमाटर की क्वालिटी गिर चुकी है, जिस वजह से टमाटर के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रति क्रेट औसतन दाम सब्जी मंडी सोलन में टमाटर ₹500 तक बिक रहा है वहीं औसतन प्रति किलो रेट ₹20 से ₹25 तक आ पहुंचा है.

अब से मिलेंगे टमाटर के कम दाम: बहरहाल टमाटर के इस बार किसानों को दाम बढ़िया मिले, लेकिन बारिश होने की वजह से टमाटर की क्वालिटी अब खराब हो गई है. इसलिए अब किसानों को इसके बढ़िया दाम नहीं मिल पा रहे हैं. इसके अतिरिक्त आढ़तियों द्वारा यही संभावना जताई जा रही है कि अब 200 से 800 रुपए प्रति क्रेट तक किसानों को टमाटर के दाम मिलते रहेंगे.

ये भी पढे़ं: जनता बेहाल लेकिन किसान मालामाल, इस बार टमाटर कई किसानों को बना गए करोड़पति, हिमाचल के किसान भी खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.