ETV Bharat / state

सीमेंट विवाद सुलझे यह कभी नहीं चाहती थी भाजपा, सुक्खू सरकार ने पहल कर जनता तो दी राहत: विजय पाल सिंह

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:18 PM IST

Himachal Pradesh Congress Committee Vichar Vibhag
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह

आज सोलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के हक की लड़ाई लड़ते हुए हज़ारों कामगारों और ट्रक ऑपरेटर्स को राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि सीमेंट विवाद कभी सुलझे.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह

सोलन: बुधवार को सोलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को तीन महीने होने वाले हैं, लेकिन जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है उससे प्रदेश की जनता का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ कर्ज का बोझ हिमाचल की जनता को दिया है. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही प्रदेश की जनता के लिए कार्य करने का प्रयास किया है.

सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने का कांग्रेस ने किया काम भाजपा लगाती रही आरोप: विजय पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता से सीधा जनसंवाद कांग्रेस ने हमेशा किया है और जनता के लिए किस तरह कार्य करना है उसको लेकर कांग्रेस कार्य करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के हक की लड़ाई लड़ते हुए हज़ारों कामगारों और ट्रक ऑपरेटर्स को राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि सीमेंट विवाद कभी सुलझे.

हार की बौखलाहट में है जयराम, सुक्खू सरकार जनता का देख रही हित: विजय पाल सिंह ने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बयानबाजी कर रहे हैं वो उनकी हार की बौखलाहट को बताता है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए तो जयराम ठाकुर कुछ भी नहीं कर पाए, लेकिन अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन है और वह जनता के हित के कार्य कर रही है तो उससे उनकी बौखलाहट साफ देखी जा सकती है.

अपने कार्यकाल में शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा नही कर पाए जयराम, अब कर रहे बयानबाजी: उन्होंने कहा कि वह लगातार मंडी के शिवधाम प्रोजेक्ट पर अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन 5 साल तक वे उस प्रोजेक्ट के लिए कुछ भी नहीं कर पाए, लेकिन इसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है. वहीं, उन्होंने जयराम ठाकुर द्वारा कांगड़ा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जानते हैं कि किस तरह से प्रदेश में राजनीतिक संतुलन को बनाना है और इसके लिए लगातार कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाकर जनता के हित के लिए कार्य करेगी.

अधिवेशन रहा सफल, विपक्ष की साजिशें रही नाकाम: विजय पाल सिंह ने कहा कि रायपुर छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक हुए कांग्रेस के अधिवेशन सफल रहा है. इसे नाकाम करने के लिए विपक्ष ने कई कोशिश की ईडी और पुलिस और ईडी की जांच की गई, लेकिन विपक्ष की कोशिशें नाकाम रही हैं. इस अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं. वहीं, देश में किस तरह से किसानों के लिए कार्य किया जाना है इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया है और देश की आर्थिकी को सुधारने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में विभिन्न विभागों में पदों को भरने को मंजूरी, जानें सुक्खू कैबिनेट के कई अहम फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.