ETV Bharat / state

सोलन में BDO दफ्तर में गड़बड़झाला, सचिव ने एक दिन में लगा दी 2 साल की हाजिरी

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:43 PM IST

जिला सोलन के कुनिहार के खंड विकास कार्यालय के सचिव ने एक ही दिन में दो साल की हाजिरी लगा दी. पेट्रोल पंप और अन्य निजी कारोबार चलाने वाला सचिव पिछले दो साल से दफ्तर ही नहीं आया था. विजिलेंस ने इस मामले में सचिव और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय पाल और सचिव देवेंद्र कालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

DSP Vigilance Santosh Sharma
डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा

सोलन: कुनिहार के खंड विकास कार्यालय के सचिव ने एक ही दिन में दो साल की हाजिरी लगा दी. पेट्रोल पंप और अन्य निजी कारोबार चलाने वाला सचिव पिछले दो साल से दफ्तर नहीं आया था. विजिलेंस ने इस मामले में सचिव और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय पाल और सचिव देवेंद्र कालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सचिव के कार्यालय नहीं आने को उच्चाधिकारी नजरअंदाज करते रहे.

वीडियो

इस मामले की शिकायत विजिलेंस अधिकारी संतोष शर्मा को मिली. इस पर उन्होंने जाल बिछाया और काफी दिनों तक विभाग के कार्यालय पर नजर रखी. मामले को लेकर सबूत हाथ लगने पर उन्होंने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई. आरोपी सचिव पेट्रोल पंप और अन्य कारोबार करता है.

डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने बताया कि बीडीओ कार्यालय में तैनात सचिव पिछले दो साल से कार्यालय नहीं आ रहा था. इस बारे में विभाग को शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि सचिव कार्यालय ना आकर अपना निजी व्यवसाय चला रहा है. उन्होंने कहा कि विजिलेंस की जांच के बारे में पता लगने पर सचिव एक दिन कार्यालय आया और खंड विकास अधिकारी कुनिहार के साथ मिलकर पिछले दो वर्षों की हाजिरी एक दिन में लगा दी.

डीएसपी विजिलेंस ने कहा कि सचिव देवेंद्र कालिया और बीडीओ कुनिहार विजय पाल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि विजिलेंस के सचिव की हाजिरी का रिकॉर्ड मांगने पर बीडीओ ने गलत सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे.

ये भी पढ़ें: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.77 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.