ETV Bharat / state

अर्की चौगान में मनाया गया जिला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह, मंत्री राजेंद्र गर्ग ने फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 2:36 PM IST

स्वंतत्रता दिवस समारोह
स्वंतत्रता दिवस समारोह

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सोलन के अर्की में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की. राजेंद्र गर्ग ने अर्की के चौगान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस एवं गृहरक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली.

सोलन: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Minister Rajendra Garg) ने जन-जन का आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं और नियम का पालन करते हुए देश और प्रदेश के विकास में सहयोगी बनें. मंत्री राजेंद्र गर्ग आज देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सोलन जिला के अर्की में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. राजेंद्र गर्ग ने अर्की के चौगान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस एवं गृहरक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली. पुलिस उप निरीक्षक मुनीष कुमार ने परेड का नेतृत्व किया.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इससे पहले नागरिक चिकित्सालय अर्की के पास शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों और जिलावासियों की तरफ से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इस अवसर पर अर्की उपमंडल के बातल गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कांशी राम की धर्मपत्नी द्रोपती देवी, धारजटां गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बद्री सिंह की धर्मपत्नी दुर्गी देवी, धरैल गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शांगरू राम की धर्मपत्नी शान्ति देवी, हाटकोट के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सन्तराम की धर्मपत्नी चिन्तामणी और हाटकोट के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चिन्तामणी की धर्मपत्नी रामेश्वरी को सम्मानित किया.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अर्की उपमंडल के बपडौण निवासी पूर्व सैनिक 18 ग्रेनिडियर्स के कैप्टन पदम देव ठाकुर, बातल के निवासी 4-डोगरा के नायब सूबेदार बाबूलाल अंगिरस, मांझू के निवासी 4-डोगरा के हवलदार भगवान दास (सेना मेडल), भराड़ीघाट के निवासी ईएमई के सुबेदार भुंगर राम भाटिया और बखालग के निवासी एएससी के नायब सूबेदार गोपाल पाठक को भी सम्मानित किया. उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को शपथ भी दिलाई.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय प्रदेश के नेतृत्व की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि आज जन-जन का कोविड-19 से बचाव के लिए त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है. हिमाचल इस दिशा में देश में अग्रणी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि इस महामारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पूर्ण पालन कर, सार्वजनिक स्थानों पर नाक से लेकर ठोडी तक ढंकते हुए मास्क पहनकर और बार-बार अपने हाथ साबुन या एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोकर हम वास्तविक अर्थों में राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे. नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है जो पर्यावरण संरक्षण करने के साथ-साथ महिलाओं के समय की बचत भी कर रहा है. प्रदेश की हिमाचल गृहिणी योजना इस दिशा में कारगर सिद्ध हो रही है.

राज्य में 3 लाख 17 हजार परिवारों को योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. इस पर लगभग 116 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. सोलन जिला में इस योजना के तहत 16 हजार 398 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए गए हैं. अर्की उपमंडल में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक 5093 परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में एक लाख 36 हजार से अधिक गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के संकट समय में पात्र लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई है. सोलन जिला में योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान जून 2021 तक 5910 मीट्रिक टन चावल, 4273 मीट्रिक टन गेहूं और 372 मीट्रिक टन काला चना वितरित किया गया है. आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के दौरान अब तक 4087 क्विंटल चावल और 206 क्विंटल काला चना वितरित किया गया है.

मंत्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्यरत है. प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है. योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 6000 युवा लाभान्वित हुए हैं. इन्हें लगभग 122 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान किया गया है. सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अभी तक 282 आवेदन स्वीकृत कर उपदान के रुप में 13.57 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पात्र वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना वर्तमान सरकार का ध्येय है. सोलन जिला में वर्तमान में 35890 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. गत साढ़े 03 वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर लगभग 147 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, हिमकेयर एवं सहारा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं. राजेंद्र गर्ग ने इस अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ें- HPU में स्वतंत्रता दिवस समारोह: कारगिल शहीद डोलाराम के पुत्र और पुत्रवधू बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.