ETV Bharat / state

Covid Case In Solan: सोलन में 6 महीने बाद फिर कोरोना की एंट्री, एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:04 PM IST

सोलन जिले में 6 महीने बाद फिर से कोरोना का मामला सामने आया हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है, दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 1 मरीज पॉजिटिव मिला है. पढ़ें पूरी खबर.. (Covid Case In Solan)

1 Covid Case found In Solan
सोलन में 6 महीने बाद फिर कोरोना की एंट्री

सोलन: हिमाचल प्रदेश में काफी लंबे समय बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामले की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. दरअसल, सोलन जिले में कोरोना का एक नया केस सामने आया हैं. इससे पहले जनवरी और फरवरी माह में एक दो मामले सामने आए थे. जिसके बाद वे रिकवर हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कोविड की रिपोर्ट सोलन में पॉजिटिव आई है. बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज करवाने के लिए आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट सिंप्टोमेटिक थी, ऐसे में व्यक्ति का कोविड सैंपल लिया गया. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, फिलहाल व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है.

'व्यक्ति को किया गया आइसोलेटेड': जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन ने बताया कि जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसे विभाग द्वारा आइसोलेटेड कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति इलाज करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आया था जो कि लक्षणात्मक था. जिसका कोविड सैंपल लिया गया और वह पॉजिटिव आया है. फिलहाल सावधानी बरतते हुए व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है. वहीं, विभाग द्वारा व्यक्ति की डेली रिपोर्ट भी ली जा रही है.

'फिलहाल इसे माना जा सकता है वायरल': जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मौसम बदलने के साथ वायरल के मामले सामने आ रहे थे, तो ऐसे में यह मामला भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी इसे वायरल माना जा सकता है, लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि लंबे समय तक उन्हें खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण रहते हैं तो वे लोग इसके प्रति सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: Municipal Corporation Solan: सोलन में जल्द होगा बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण, ठोडो ग्राउंड के समीप खेल विभाग को गई जमीन निगम के हुई नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.