ETV Bharat / state

हिमाचल की आर्थिक हालत बहुत खराब, पिछली सरकार की देनदारी चुकाने के लिए लेना पड़ा कर्ज- सीएम सुक्खू

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:06 PM IST

सीएम सुक्खू ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया है. इस बार फिर मुद्दा प्रदेश पर बढ़ता कर्ज ही है. सुक्खू ने प्रदेश की माली हालत का ठीकरा पिछली सरकार के सिर फोड़ते हुए कहा है कि आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि सरकार को खर्च करने से पहले सोचना पड़ रहा है.

बीजेपी पर बरसे सीएम सुक्खू
बीजेपी पर बरसे सीएम सुक्खू

सोलन: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. बुधवार को अपने बद्दी दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने प्रदेश की बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति के लिए सीधे-सीधे पूर्व की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व की सरकार पर साधा निशाना- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य के प्रत्येक व्यक्ति पर 92,840 रुपये का कर्ज है. सीएम ने कहा कि राज्य की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि सरकार के खर्चों का मैनेजमेंट करने में भी मुश्किल आ रही है. पिछली सरकार की देनदारी चुकाने के लिए 6000 करोड़ का कर्ज लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वो वित्तीय अनुशासन के लिहाज से फैसले लेकर राज्य की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.

सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार संसाधन जुटाने का काम कर रही है, जिससे विकास कार्यों के लिए पैसा उपलब्ध हो सके. सीएम ने वाटर सेस से लेकर शराब के ठेकों की नीलामी का जिक्र करते हुए अपनी सरकार के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ोतरी से ही प्रदेश के सिर से कर्ज का बोझ कम होगा और राज्य में विकास होगा.

सीएम ने बद्दी को दी सौगात
सीएम ने बद्दी को दी सौगात

बद्दी को दी सीएम ने सौगात- दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को सीएम पहली बार बद्दी पहुंचे थे. जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की है. इस साल अक्टूबर में SDM ऑफिस खोला जाएगा. सीएम ने बद्दी में BMO कार्यालय और झारमाजरी में पटवार सर्कल की भी घोषणा की और बद्दी बस स्टैंड को लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम ने दून विधानसभा क्षेत्र में 22.30 करोड़ रुपये की लागत की पांच विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र के बुघार में 5.16 करोड़ की लागत के बने पुल का लोकार्पण किया. इस पुल से अर्की, दून और कसौली क्षेत्र की जनता को फायदा होगा. सीएम ने बद्दी के कल्याणपुर में महिला पुलिस थाने का भी लोकार्पण किया जो 3.33 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.

इसके अलावा सीएम सुक्खू ने 11.4 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले हरिपुर-चुनरी संपर्क रोड पर बनने वाले डबल लेन पुल का शिलान्यास किया. जिसकी लंबाई 180 मीटर है, बद्दी में सनसिटी रोड पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत से साइकिल ट्रैक और 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाले PWD के सहायक अभियंता कार्यालय और आवासीय भवन की भी नींव रखी.

सीएम सुक्खू ने गिनवाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां- इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और सुखाश्रय योजना से लेकर महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने और शराब के ठेकों की नीलामी से राजस्व बढ़ाने का जिक्र किया. सीएम ने ग्रीन स्टेट बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों और इससे युवाओं को होने वाले फायदे भी गिनाएं. इस दौरान शिवालिक कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी झारमाजरी ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष के लिए सीएम को एक लाख रुपये का चेक भेंट किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई निवेश नीति लाई जा रही है, जिससे उद्यमियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के फैलते जाल को तोड़ने और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर है. सीएम सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कानून बनाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Himachal Helicopter Issue: CM सुक्खू बोले-जयराम ठाकुर सिर्फ अपनी तरफ ध्यान आकर्षित कराना चाहते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.