ETV Bharat / state

कसौली विधानसभा क्षेत्र में साल के तीन वर्ष पूरे होने पर खुशी की लहर, लोगों ने दी बधाई

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:14 PM IST

jairam government three years.
जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर कसौली में कार्यक्रम.

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर राजधानी शिमला में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. प्रदेश की विभिन्न जगहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. कसौली विधानसभा क्षेत्र में धर्मपुर के सुबाथू चौक व हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में भी कार्यक्रम दिखाया गया है.

कसौली/सोलन: प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर वर्चुअल माध्यम से सुशासन और विश्वास के तीन साल विकास के कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को प्रदेश की विभिन्न जगहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. कसौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई जगहों पर यह कार्यक्रम स्क्रीन के माध्यम से देखने को मिला है.

परवाणू में भी कार्यक्रम दिखाया गया कार्यक्रम

कसौली विधानसभा क्षेत्र में धर्मपुर के सुबाथू चौक व हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में भी कार्यक्रम दिखाया गया है. परवाणू में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल व धर्मपुर में कसौली मंडल के मंडलाध्यक्ष की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम लोगों ने देखा है. रविवार को प्रदेश की जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक प्रकार से जश्न का माहौल बना रहा. आसपास के लोगों ने यह कार्यक्रम देख सरकार को बधाई दी है और आगामी दिनों में भी प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए कहा है.

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर कसौली में कार्यक्रम.
जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर कसौली में कार्यक्रम.

कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पाल

उधर, कोविड-19 मियमों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम कसौली विधानसभा क्षेत्र में दिखाया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को पालना भी की गई है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जगहों पर 50 लोग ही दिखाई दिए है.

वीडियो.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल रहे मौजूद

इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सरकार हिमाचल को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयास कर रही है. सरकार ने कोविड-19 जैसी विषम परिस्थियों में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा है सरकार द्वारा व केंद्र सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके. भाजपा मंडलाध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा हर कार्य बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है. साथ ही सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.