ETV Bharat / state

कसौली में कार्यालय डिनोटिफाई करने के विरोध में सड़कों पर उतरी भाजपा, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:17 PM IST

कसौली में कार्यालय डिनोटिफाई करने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन.
कसौली में कार्यालय डिनोटिफाई करने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन.

कसौली विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों कार्यालय डीनोटिफाइड होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का गुस्सा फूट गया है. धर्मपुर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर (BJP Protest in Dharampur) सरकार को इन सभी कार्यालयों को दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी है.

धर्मपुर: विधानसभा क्षेत्र कसौली (Kasauli Assembly Constituency) में दर्जनों कार्यालय डीनोटिफाइड होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का गुस्सा फूट गया है. धर्मपुर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर सरकार को इन सभी कार्यालयों को पुन: शुरू करने की चेतावनी दी है. वहीं, अगर विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यालय नहीं शुरू होते है तो उग्र आंदोलन समेत कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए भी भाजपा तैयार है.(BJP Protest in Dharampur)(Denotification of govt institutions in Himachal).

भाजपा मंडल कसौली की चुनाव के बाद पहली बैठक मनसा माता मंदिर में आयोजित हुई. बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी मौजूद रहे. जबकि बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा ने की. वहीं, बूथ स्तर तक मंथन किया गया. बैठक में चुनाव को लेकर समीक्षा की गई. बैठक के दौरान एक के बाद एक कर बंद हो रहे कार्यालयों को लेकर सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि इस पर स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी चुपी साधे बैठे हैं.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कसौली की जनता की मांग को देखते हुए धर्मपुर में जल शक्ति विभाग का मंडल खोला था ताकि लोगों को सोलन न भटकना पड़े. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से कार्य किया और कार्यालय को बंद कर दिया. इसके चलते अब पेयजल स्कीम का कार्य भी बाधित होगा. इसके अतिरिक्त 20 बिस्तरों के आयुष अस्पताल गढ़खल, आयुष हेल्थ सेंटर परवाणू, गागुंडी, कोटीनाभ, नेरीकलां, रणों और जाड़ली स्वास्थ्य सब सेंटर, उप-तहसील सुबाथू, वेटनरी अस्पताल भोजनगर और गंभरपुल, सीएचसी सुबाथू, पुलिस पोस्ट भोजनगर को भी डीनोटिफाइड कर दिया है.

यह सभी चीजें लोगों की मांग को देखते हुए खोले गए थे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोगों को सुविधा की जगह परेशानी देनी शुरू कर दी है. वहीं, स्कूल और कॉलेजों के भी बंद करने की बात चली हुई है, यह गलत है. उन्होंने कहा कि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी कार्यालयों को डिनोटिफाइड होता देख रहे हैं और इसे रोकने के प्रयास की बजाए चुप्पी साधे बैठे हैं. जबकि उन्हें इन कार्यालयों में सुविधाओं को ओर बेहतर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इसी प्रकार सब कुछ बंद करती रही तो भाजपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला, जयराम ठाकुर होंगे विपक्ष के नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.