ETV Bharat / state

Himachal Corona Update: हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को आए 422 नए मामले, 1762 हुए एक्टिव केस

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 6:07 AM IST

Himachal Corona Update
Himachal Corona Update

Corona Cases in Himachal: हिमाचल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1700 के पार हो चुकी है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान 424 मरीज ठीक भी हुए हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इससे डरना इसलिए भी जरूर है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि हिमाचल में 1700 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 422 नए संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1762 के पास पहुंच गई है. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 424 मरीज ठीक भी हुए हैं.

कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ हिमाचल में इस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी 6.6% पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 5226 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 126 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, किन्नौर में 7, कुल्लू में 8, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 85, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20, ऊना में 14 मामले सामने आए हैं.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग: बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

टेस्टिंग जारी: हिमाचल में एक वक्त कोरोना के मामले शून्य थे, लेकिन सरकार की ओर से टेस्टिंग जारी रखी गई. हालांकि टेस्टिंग के आंकड़े बहुत कम थे, लेकिन मार्च महीने में जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं. टेस्टिंग भी बढ़ रही है. मार्च की शुरुआत में रोजाना औसतन 300 से 400 टेस्ट हो रहे थे. वहीं, मार्च के आखिर तक आते-आते ये आंकड़ा 3 से 4 हजार तक भी पहुंच गया. डॉक्टर एक बार फिर से मास्क पहनने से लेकर भीड़ में न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही एक्सपर्ट बूस्टर डोज की भी सलाह दे रहे हैं.

जनवरी में कोरोना मुक्त हो गया था हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जनवरी माह में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है. रोजाना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Covid Cases in Himachal : सैंपल कम तो केस कम, फिर भी 7 दिन में 1936 मामले, 2 की मौत

Last Updated :Apr 11, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.