ETV Bharat / state

नाहन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन, बिंदल बोले: योग दिवस भारतीय संस्कृति का प्रतीक

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:41 PM IST

Rajeev Bindal
राजीव बिंदल

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयुष विभाग ने योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से विश्व में योग को पहचान मिली है.

नाहन: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते सूक्ष्म तरीके से योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल समेत प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे.

पीएम मोदी के प्रयासों से विश्व में योग को मिली पहचान

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते विश्व भर में योग को एक नई पहचान मिली है और उन्होंने पूरे विश्व को इस बात के लिए बाध्य कर दिया कि वह भी योग दिवस मनाए.

वीडियो

विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद, स्वामी श्रद्धानंद और श्री श्री रविशंकर समेत कई गुरुओं ने योग का प्रचार प्रसार किया, लेकिन योग को मान्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मिल पाई है.

स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी

विधायक बिंदल ने कहा कि धर्म-अर्थ-काम और मोक्ष इन चार पुरुषार्थ की प्राप्ति स्वस्थ शरीर से होती है और स्वस्थ शरीर के लिए योग बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों को नियमित तौर पर योग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.