ETV Bharat / state

सिरमौर में ड्रिल मशीन के बीच फंसा कामगार का मफलर, दम घुटने से मौत

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:53 AM IST

सिरमौर जिले के ददाहू के साथ सटे कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन गांव में एक कामगार युवक की गला घुटने से मौत हो गई. कामगार बिजली बोर्ड के ठेकेदार के पास कार्यरत था और ड्रिल मशीन से काम कर रहा था. इसी दौरान गले में पहना मफलर ड्रिल मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई.

Worker dies after muffler stuck between drill machine
Worker dies after muffler stuck between drill machine

नाहन: सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन क्षेत्र में गले का मफलर ड्रिल मशीन की चपेट में आने से एक कामगार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खैरी चांगन निवासी 25 वर्षीय नरेश कुमार के रूप में हुई है. नरेश यहां पर बिजली के ठेकेदार के पास काम करता था. हादसे के वक्त वह ड्रिल मशीन पर कार्य कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार नरेश कुमार एक शैड में ड्रिल मशीन से काम कर रहा था. इस बीच अचानक गले का मफलर मशीन में फंस गया. गला घुटने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. शव को सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हादसे की पुष्टि श्री रेणुका जी थाना के एसएचओ रणजीत राणा ने की है. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में कामगार की मौत गले में पड़े मफलर के ड्रिल मशीन में फंसने से मानी जा रही है.

मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा. पुलिस की जांच जारी है.(Worker dies after muffler stuck between drill machine).

ये भी पढे़: मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में नवाया शीश, अब ज्वालाजी और बगलामुखी के करेंगीं दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.