ETV Bharat / state

सिरमौर के जंगल में वाइल्ड लाइफ की टीम ने 2 शिकारियों को पकड़ा, जानें क्या-क्या मिला

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:40 AM IST

Updated : May 11, 2023, 7:22 AM IST

सिरमौर के जंगल में दो शिकारियों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने पकड़ा है. इनके पास से बंदूक और बारूद जब्त किया गया है. वहीं, इस मामले की शिकायत पांवटा पुलिस से की गई है.

Wildlife team caught two poachers in Sirmaur
Wildlife team caught two poachers in Sirmaur

सिरमौर: हिमाचल-हरियाणा की सीमा के साथ लगते वाइल्ड लाइफ के जंगल से वाइल्ड लाइफ की टीम ने शिकार करते दो शिकारियों को पकड़ा है. दोनों व्यक्तियों के कब्जे से टीम ने बारूद सहित बंदूक भी बरामद की है. वाइल्ड लाइफ विभाग ने इसकी शिकायत पांवटा साहिब पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

जंगल में टीम को देखकर भागने लगे: जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल में वाइल्ड लाइफ के जंगल में वन्य जीव अभ्यारण की संबंधित टीम जंगल में गश्त के लिए निकली थी. टीम को जंगल में अंधेरे में लाइट की रोशनी नजर आई, जिसके बाद वह नजदीक गए, तो देखा की दो लोग बंदूक के साथ जंगली जानवर का शिकार करने बैठे हुए थे. वन्य जीव अभ्यारण की टीम को देखकर शिकारी भागने लग गए. इसके बाद वन रक्षक व अन्य कर्मचारियों ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर दोनों लोगों को पकड़ लिया.

पांवटा साहिब पुलिस को शिकायत की: बताया जा रहा है कि शिकार करने वाले बहराल के निवासी है, जिनकी पहचान काकू राम व राजू के रूप में हुई है. दोनों से एक बारूद से भरी बंदूक भी बरामद हुई है. वन्य जीव अभ्यारण ने इसकी शिकायत पांवटा साहिब पुलिस थाने में दर्ज की है.उधर वन्य जीव अभ्यारण के रेंज अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दो लोगों को जंगल में शिकार करते हुए पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई है. बता दें कि सिरमौर सहित हिमाचल में अधिकांश जगहों पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. शिकारियों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होती है.

ये भी पढ़ें : ननखड़ी रेंज में स्नेयरिंग तकनीक से मारा भालू, खाल बरामद, 4 शिकारी भी पकड़े गए

Last Updated :May 11, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.