ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 15.29 ग्राम स्मैक और 120 शराब की बोतलों के साथ 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:07 PM IST

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक बाइक सवार से 15.29 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं 2 और मामलों में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है. (Sirmaur Police Arrest 3 accused with smack and illegal liquor)

Sirmaur Police Arrest 3 accused with smack and illegal liquor
पांवटा साहिब में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. पावंटा पुलिस ने लगातार तीन मामलों पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है. इसी के तहत पुलिस दो मामलों में 120 बोतल शराब और एक बाइक सवार से 15.29 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार सिरमौर जिले की नाहन एसआईयू टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच सूचना मिली कि शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक नंबर एचपी 17ए-2126 पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा है. आरोपी अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर इलाके में बेचने की फिराक में था. इस पर एसआईयू टीम ने शिवनंदन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर नाका लगाकर उपरोक्त बाईक का इंतजार किया. करीब 9 बजकर 55 मिनट पर तारुवाला की ओर से बाइक आई, जिसे एसआईयू टीम द्वारा रोका गया.

वहीं पुलिस द्वारा पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम शहजाद अली बताया, जिसकी उम्र 26 वर्ष है. तलाशी लेने पर बाइक की विंड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया. इसके अंदर हल्के भूरे रंग का चूर्ण जैसा पदार्थ मिला. जांच करने पर यह स्मैक पाई गई, जिसे तोलने पर इसका कुल वनज 15.29 ग्राम पाया गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

वहीं, दूसरे मामले में पांवटा पुलिस के एसआई प्रताप सिंह जब गश्त पर थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भुंगरनी निवासी प्रिंस अपने घर पर अवैध शराब बेचता है और उसके घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रिंस के घर पर छापेमारी की तो तलाशी के दौरान उसके घर से 7 पेटियों में 84 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई. प्रिंस कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, तीसरे मामले में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार SHO प्रताप सिंह, अजय सिंह व प्रीतम सिंह गश्त पर थे. जब पुलिस की टीम गश्त के लिए अम्बोया बाजार में मौजूद थी तो उस दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक गाड़ी जिसका नंबर HP17E-9571 है गोरखुवाला की तरफ से राजपुर की तरफ आ रही है. जिसकी गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई. आरोपी की पहचान रजनीश कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी भरली के रुप में हुई है. डीएसपी रमाकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सड़क पर आई घर की लड़ाई, खूब चले डंडे-पत्थर, एक दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.