ETV Bharat / state

सिरमौर के पांचों विस क्षेत्रों में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:01 PM IST

Rajiv Gandhi Day Boarding School in Sirmaur
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

Rajiv Gandhi Day Boarding School in Sirmaur: नाहन, पच्छाद, पांवटा साहिब, रेणुका जी और शिलाई सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन स्कूलों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भूमि का चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार 50 बीघा भूमि पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल परिसर की स्थापना की जानी है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

नाहन: प्रदेश की सुक्खू सरकार के निर्देशों के बाद सिरमौर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई है. लिहाजा जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशों के तहत बोर्डिंग स्कूलों को स्थापित करने के लिए कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है. नाहन, पच्छाद, पांवटा साहिब, रेणुका जी और शिलाई सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा. इन बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर राम कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन स्कूलों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भूमि का चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार 50 बीघा भूमि पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल परिसर की स्थापना की जानी है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि को अंतिम रूप प्रदान कर मामला प्रस्तुत करें, ताकि आगामी कार्रवाई के लिए मामला सरकार को भेजा जा सके.

डीसी ने बताया कि इस आर्ट ऑफ एक्सलेंस डे बोर्डिंग स्कूल में पहली कक्षा से 12 कक्षा तक करीब 500 विद्यार्थियो की शिक्षा के साथ-साथ, खेलकूद, बौद्विक व शारीरिक विकास संबंधित गतिविधियां भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक संबंधी जानकारी भी प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के प्रस्तावित स्थलों के आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी स्कूलों की सूची और विद्यार्थियों की संख्या तैयार करें, ताकि इन स्कूलों का कलस्टर बनाकर इन्हें डे बोर्डिंग स्कूलों में समायोजित किया जा सके.

डीसी ने बताया कि यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होंगे, जिसमें बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल, हाउस राइडिंग, फुटबाल सहित खेल गतिविधियों के लिए मैदान, कोचिज आदि सुविधाएं मौजूद होंगी. उन्होंने बताया किअधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल स्थापना के लिए जमीन में जहां भी फोरेस्ट लेंड आती हैं, तो उसका केस एफसीए के अंतर्गत 6 फरवरी से पहले बनाकर वेबसाइट पर अपलोड हो जाना चाहिए. जबकि दूसरी जमीन को 6 फरवरी से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर शिक्षा विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएं. बैठक में एडीसी सिरमौर मनेश कुमार यादव, जिला के सभी एसडीएम सहित विभिन्नविभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Alert! लाहौल और कुल्लू में हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी, इन क्षेत्रों के लोग रहें सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.