ETV Bharat / state

आज प्रियंका गांधी की सतौन में रैली, शिमला में होगा रोड शो

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:01 AM IST

प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिरमौर जिले के सतौन में जनसभा को संबोधित करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सतोन इलाका पोस्टर और बैनर से पट गया है. वहीं, सचिन पायलट शाहपुर और कुल्लू में रैली को संबोधित करेंगे.(priyanka-gandhi-rally-in-paonta-today)

road show of priyanka gandhi in shimla
road show of priyanka gandhi in shimla

पांवटा साहिब: प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिरमौर जिले के सतौन में जनसभा को संबोधित करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सतौन इलाका पोस्टर और बैनर से पट गया है. कांग्रेस का दावा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करेंगी. (priyanka-gandhi-rally-in-paonta-today)

शिमला में रोड शो: प्रियंका गांधी दोपहर बाद शिमला शहर में रोड शो करेंगी. उनका रोड शो शिमला क्लब (शिल्ली चौक) से लेकर लक्कड़ बाजार तक निकलेगा. वहीं, दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह आज पांवटा साहिब में नगर परिषद ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुबह से ही कई जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. आज शाम को प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. (Priyanka Gandhi's Himachal tour) (road show of priyanka gandhi in shimla)

हिमाचल में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, BJP के ये दिग्गज करेंगे रैलियां

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.