ETV Bharat / state

Milk Price Hike: महंगाई की मार के बीच फिर बढ़ सकते हैं दूध के दाम, इतने रुपये लीटर मिलेगा दूध

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 4:48 PM IST

दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब (Milk Producers Union Paonta Sahib) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. शनिवार को संघ की एक बैठक रेस्ट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें दूध के दामों के बारे में विचार विमर्श किया गया. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए यूनियन में फैसला लिया है कि अब गाय का दूध 50 रुपये और भैंस का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाएगा.

Milk Producers Union Paonta Sahib
दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब (Milk Producers Union Paonta Sahib) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. शनिवार को संघ की एक बैठक रेस्ट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें दूध के दामों के बारे में विचार विमर्श किया गया. पेट्रोल डीजल और पशुओं के लिए चारा, दवाइयां आदि को मंहगा होते देख यूनियन में फैसला लिया है कि अब गाय का दूध 50 रुपये और भैंस का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाएगा, ताकि पशु पालकों को आमदनी हो सके.

बैठक के दौरान दूध विक्रेताओं (Milk Producers Union meeting) ने बताया कि महंगाई बढ़ती ही जा रही है. जिससे घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब दूध के दामों को बढ़ाकर ही उनकी आमदनी बढ़ सकती है. डेरी विक्रेताओं ने बताया की भूसे का रेट 1400 के लगभग पहुंच गया है. ऐसे में डेयरी संचालकों को नुकसान पहुंच रहा है. पांवटा साहिब में पहले 87 दूध विक्रेता थे. लेकिन भूसे और चारे का रेट बढ़ने से 17 विक्रेताओं को अपनी डेरियां बंद करनी पड़ी. मात्र 70 डेरियां अब बची हुई हैं. अगर समय रहते कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो अन्य डेरियों को भी बंद करना पड़ सकता है.

दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब.

विक्रेताओं ने बताया की पैकेट वाला दूध भी बाजार में 62 से 65 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि यहां से दूध उत्तराखंड को लगभग 25 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है. ऐसे में दूध विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब दूध के दामों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए 15 अप्रैल को एक बड़ी बैठक की जाएगी. जिसमें सभी दूध विक्रेताओं को बुलाया जाएगा. उसी दिन ही प्रशासन को भी एक ज्ञापन भेजा जाएगा और दूध बढ़ाने की मांगन (Milk Price Hike in Himachal) की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में 10 ऐसे स्थान जहां पानी की कमी, जल संरक्षण के लिए प्रशासन बना रहा योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.