ETV Bharat / state

सिरमौर में वन विभाग के पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 7:39 PM IST

Sirmaur News
सिरमौर में वन विभाग के पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ

Sirmaur News: सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत शामरा में वन विभाग ने एक खूंखार तेंदुए को पकड़ा है. बता दें कि ये तेंदुआ कई पशुओं को अपना शिकार बना चुका था. पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में वन विभाग के पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत बोगधार के समीप ग्राम पंचायत शामरा में एक खूंखार तेंदुए को वन विभाग पिंजरे में कैद करने में कामयाब हुआ. शामरा के जंगल व गांव के आसपास यह तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था, जो अब तक क्षेत्र में कई पशुपालकों के मवेशियों को अपना शिकार बना चुका था. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. आखिरकार गत शनिवार रात यह तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में फंस गया और तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार इलाके में तेंदुए की दहशत के बाद ग्रामीणों के आग्रह के बाद कुछ ही दिन पहले वन विभाग ने शामरा गांव के समीप तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा था. इसी बीच शनिवार रात खाने के लालच में तेंदुआ पिंजरे में फंस गया. रविवार सुबह जब देखा, तो यह तेंदुआ पिंजरे के अंदर फंसा हआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

Sirmaur News
पिंजरे में कैद तेंदुआ.

उल्लेखनीय है कि करीब एक महीने पहले सेरतंदुला पंचायत के बराड़ी गांव के निवासी भीम सिंह को भी तेंदुए ने बुरी तरह नोच डाला था. हालांकि भीम सिंह की जान बच गई, लेकिन तेंदुए ने उसे लहुलूहान कर दिया था. बता दें कि आजकल क्षेत्र में काफी तेंदुए घूमते हुए नजर आ रहे है. विगत चार दिन पहले नौहराधार तहसील कार्यालय के नजदीक भी एक तेंदुआ घर के आंगन में घूमता हुआ नजर आया था. सीसीटीवी में तेंदुआ आंगन में घूमता हुआ देखा गया था.

उधर, श्री रेणुका जी वन मंडल की डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया हुआ था. शनिवार रात को तेंदुआ ट्रैप में फंस गया है. तेंदुए की मेडिकल जांच करवाने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने फिर दोहराया राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा अयोध्या, राजनीति और धर्म दिनों अलग-अलग चीजें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.