ETV Bharat / state

अग्निहोत्री ने फिर छोड़े सियासी बाण, इन्वेस्टर मीट को बताया रेत का महल

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:51 PM IST

नेता प्रतिपक्ष लगातार इन्वेस्टर मीट को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रहा है. उन्होंने जयराम सरकार पर कई आरोप लगाए.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

नाहन: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर मीट को लेकर एक बार फिर प्रदेश की जयराम सरकार पर सियासी बाण छोड़े हैं. उन्होंने इन्वेस्टर मीट को केवल रेत के महल खड़े करने जैसा करार दिया साथ ही यह भी कहा कि यह रेत का महल सरकार के साथ ही धाराशायी हो जाएगा.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष लगातार इन्वेस्टर मीट को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. दरअसल खेगवा में प्रेस वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट के जरिए एक फर्जी आंकड़ा खड़ा करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के जरिए जो एमओयू साइन किए जा रहे हैं, यह केवल आंकड़ों का खेल है. एमओयू के जरिए प्रदेश की जयराम सरकार एक रेत का महल खड़ा कर रही जो सरकार के साथ ही धाराशायी हो जाएगा.

अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि इन्वेस्टमेंट जम्मू-कश्मीर में होनी चाहिए और उनकी प्राथमिकता यह है कि देश-दुनिया के उद्योगपति वहां पर आएं. पहली बार देश में मंदी का दौर है और जीडीपी 5% पर आ गई है. केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से भी पौने दो लाख करोड़ रुपए का रिजर्व पैसा भी निकाल लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के क्या हालात हैं.

अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार तो पूरी तरह से कर्ज की बैसाखियों पर चल रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार का दावा था कि ये डबल इंजन की सरकार है और अब यह दौड़ेगी. दौड़ना तो दूर की बात है प्रदेश सरकार पूरी तरह से हांफ गई है. हर महीने 1000 करोड़ रुपए का कर्जा प्रदेश सरकार ले रही है और कर्ज को लेकर गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. कर्ज की जो सच्चाई है, वह कांग्रेस जनता के दरबार में रखेगी. अब तक सरकार 15,000 करोड़ रुपए का कर्जा ले चुकी है, लेकिन दिल्ली से अब तक कुछ नहीं मिला.

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ जो सबसे बड़ा धोखा इस सरकार ने किया है वह नेशनल हाईवेज का है. पिछले चुनाव में केंद्र सरकार ने 65,000 करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे के झूठे सपने दिखाए और अब सरकार ने यह कह दिया है कि कोई नेशनल हाईवे आगे नहीं बनाए जाएंगे. इस मुद्दे पर सरकार ने पिछले चुनाव में हिमाचलियों को झांसा दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेशनल हाईवे का भंडाफोड़ हुआ है, उसी तरह इन्वेस्टमेंट का मामला भी धाराशायी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सेब के दाम गिरने से नाराज बागवान, नारकण्डा में किया चक्का जाम

Intro:- इन्वेस्टर मीट पर मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर फिर छोड़ें तीखे सियासी बाण
- केंद्र की मोदी सरकार पर भी बोला हमला, कहा-चुनाव में नेशनल हाईवज के दिखाए झूठे सपने
नाहन। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर मीट को लेकर एक बार फिर प्रदेश की जयराम सरकार प्रति के सियासी बाण छोड़े हैं। उन्होंने इन्वेस्टर मीट को केवल रेत के महल खड़े करने जैसा करार दिया। साथ ही यह भी कहा कि यह रेत का महल सरकार के साथ ही धाराशायी हो जाएगा। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष लगातार इन्वेस्टर मीट को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।


Body:दरअसल खेगवा में प्रेस वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जो इन्वेस्टर मीट कर रही है, उसके जरिए सरकार एक फर्जी आंकड़ा खड़ा करना चाह रही है, ताकि यह बताया जा सके कि हमने इतने हजार करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट की है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के जरिए जो एमओयू साइन किए जा रहे हैं, यह केवल आंकड़ों का खेल है। एमओयू के जरिए प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा एक रेत का महल खड़ा किया जा रहा है जो सरकार के साथ ही धाराशायी हो जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि इन्वेस्टमेंट जम्मू-कश्मीर में होनी चाहिए और उनकी प्राथमिकता यह है कि देश-दुनिया के उद्योगपति वहां पर आएं। पहली बार देश में मंदी का दौर है और जीडीपी 5% पर आ गई है। केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक से भी पौने दो लाख करोड़ रुपए का रिजर्व पैसा भी निकाल लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के क्या हालात हैं। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार तो पूरी तरह से कर्ज कि बैसाखियों पर चल रही है। 50000 करोड़ रुपए का खर्च हो गया और प्रदेश की भाजपा सरकार तो यह कह रही थी कि यह तो डबल इंजन की सरकार है और अब यह दौड़ेगी। दौड़ना तो दूर की बात है प्रदेश सरकार पूरी तरह से हाफ गई है। हर महीने 1000 करोड रुपए का कर्जा प्रदेश सरकार ले रही है और कर्ज को लेकर गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। कर्ज़ की जो सच्चाई है, वह कांग्रेस जनता के दरबार में रखेगी। अब तक सरकार 15000 करोड रुपए का कर्जा ले चुकी है, लेकिन दिल्ली से अब तक कुछ नहीं मिला।
नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ जो सबसे बड़ा धोखा इस सरकार ने किया है वह नेशनल हाईवेज का है। पिछले चुनाव में केंद्र सरकार ने 65000 करोड रुपए के नेशनल हाईवे के झूठे सपने दिखाए और अब सरकार ने यह कह दिया है कि कोई नेशनल हाईवे आगे नहीं बनाए जाएंगे। इस मुद्दे पर सरकार ने पिछले चुनाव में हिमाचलियों को झांसा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेशनल हाईवे का भंडाफोड़ हुआ है, उसी तरह इन्वेस्टमेंट का मामला भी धाराशायी हो जाएगा।
बाइट : मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.