ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का समापन, जानें क्या कहा

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:57 AM IST

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का मंगलवार को समापन हो गया. समापन समारोह पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विशेष रूप से मौजूद रहे और भगवान परशुराम और माता रेणुका जी के मंदिरों में पूजा की और देव विदाई समारोह में भाग लिया. (Governor in Renukaji international fair) (International Shri Renuka Fair 2022 concludes) (Shri Renuka Fair 2022)

International Shri Renuka Fair 2022 concludes
अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का समापन.

नाहन: 6 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का मंगलवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समापन किया. समापन समारोह पर राज्यपाल ने कहा कि रेणुका जी मेला भगवान परशुराम का अपनी मां रेणुका जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति की अभिव्यक्ति है. यह भारतीय समाज के समृद्ध मूल्यों का प्रतीक है. राज्यपाल ने कहा कि मेले और त्योहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के द्योतक हैं और इन्हें हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए लोगों को बधाई दी और कहा कि माता रेणुका जी के प्रति अपनी धार्मिक आस्था है और प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों से लोग यहां दर्शन करने आते हैं. (Governor in Renukaji international fair) (International Shri Renuka Fair 2022 concludes)

राज्यपाल ने भगवान परशुराम और माता रेणुका जी के मंदिरों में पूजा की और देव विदाई समारोह में भाग लिया. इसके उपरांत राज्यपाल ने पूर्व सैनिक संगड़ाह और स्पोर्ट्स क्लब शिलाई के बीच खेले गए अंतिम कबड्डी मैच को भी देखा, जिसे शिलाई टीम ने जीता. उन्होंने मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए. इसमें महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में सतौन की कशिश प्रथम उपविजेता रहीं. जबकि स्वाति विजेता रहीं. पुरुष वॉलीबॉल में सेन धार प्रथम उपविजेता रहे और एकेएम ददाहू विजेता टीम रही. (Renuka Fair 2022 concludes on Tuesday) (Renukaji international fair)

पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नाहन सीनियर्स प्रथम उपविजेता रहे और एमएमयू अंबाला विजेता टीम रही. महिला बैडमिंटन में इकबाल क्लब पांवटा साहिब प्रथम उपविजेता रही और नाहर बॉलर्स विजेता रही. उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम ने राज्यपाल का स्वागत किया और मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने मेले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, रेणुका विकास बोर्ड के पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. (Shri Renuka Fair 2022) (Shri Renuka Fair 2022 concludes)

ये भी पढ़ें: छतरी में ऐतिहासिक लवी मेले का समापन, मेले में पहली बार दो भाइयों देव च्वासी नाग और देव चपलादूं का हुआ मिलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.