ETV Bharat / state

सिरमौर प्रशासन की सुन लें..चुनाव से पहले करवा लें हथियार जमा, वरना होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 12:39 PM IST

सिरमौर जिले में 7854 हथियार पंजीकृत हैं, जिसमें से अब तक 5012 हथियार पुलिस थानों में जमा करवाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में हथियार जमा करवाने की प्रोग्रेस थोड़ी कम है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लाइसेंस होल्डरों से अपील की है कि जल्द से जल्द पुलिस थानों में अपने हथियारों को जमा करवाएं. (7854 weapons registered in Sirmaur district) (License holder weapon in Sirmaur)

License holder weapon in Sirmaur
License holder weapon in Sirmaur

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सिरमौर में भी जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए हुए हैं. आदेशों के मुताबिक लाइसेंस होल्डर अपने हथियार जमा भी करवा रहे हैं, लेकिन अब भी बहुत से लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाएं हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अब तक अपने हथियार जमा नहीं करवाएं हैं, वह जल्द से जल्द अपने क्षेत्रों से संबंधित पुलिस थानों में अपने हथियार जमा करवाएं. अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. (7854 weapons registered in Sirmaur district) (License holder weapon in Sirmaur)

जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी लोगों को आदेश जारी किए गए हैं कि जिनके पास हथियार हैं, वह अपने संबंधित पुलिस थानों में हथियार जमा करवा दें. उन्होंने बताया कि जिले में 7854 हथियार पंजीकृत हैं, जिसमें से अब तक 5012 हथियार पुलिस थानों में जमा करवाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में हथियार जमा करवाने की प्रोग्रेस थोड़ी कम है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लाइसेंस होल्डरों से अपील की है कि जल्द से जल्द पुलिस थानों में अपने हथियारों को जमा करवाएं. चाहे वह किसी भी तरह का हथियार है, वह जमा करवाना अनिवार्य है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि इन आदेशों में कोई व्यक्ति छूट चाहता है या किसी को सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है, तो वह स्क्रीनिंग कमेटी के पास आवेदन कर सकता है. स्क्रीनिंग कमेटी की इजाजत मिलने के बाद ही संबंधित व्यक्ति अपना हथियार अपने पास रख सकता है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द लोग अपने हथियार जमा करवाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि जिले में करीब 6700 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं, जिन्हें चुनाव के मद्देनजर अपने हथियार पुलिस थानों में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर बरसे त्रिलोक जम्वाल, कहा- चुनावी बेला में झूठे वादे करना कांग्रेस की पुरानी आदत

Last Updated : Oct 30, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.