ETV Bharat / state

सिरमौर में नहीं चला हाटी फैक्टर, कांग्रेस मार गई बाजी

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 10:44 AM IST

सिरमौर में नहीं चला हाटी फैक्टर
सिरमौर में नहीं चला हाटी फैक्टर

सिरमौर जिले में हाटी फैक्टर भी नहीं चल पाया. कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त देकर चुनाव में बाजी मार ली. यहां तक के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाने जाने बलदेव तोमर भी शिलाई से चुनाव हार गए. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी चुनावी रैलियों में हाटी के मुद्दे को खूब भुनाने की कोशिश की था. यहां तक कि गिरिपार क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्याशियों ने पूरे चुनाव प्रचार में इसे केंद्र सरकार की बड़ी सौगात बताया था, लेकिन भाजपा की सारी उम्मीदों पर इस चुनाव में पानी फिरता नजर आया.

नाहन: विधानसभा चुनाव में सिरमौर जिले में हाटी फैक्टर भी नहीं चल पाया. पूरे चुनाव प्रचार में जिला में भाजपा ने इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया था. अलबत्ता कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त देकर चुनाव में बाजी मार ली. यहां तक के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाने जाने बलदेव तोमर भी शिलाई से चुनाव हार गए. (Himachal Pradesh Assembly Election)

दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देने का ऐलान कर बड़ा दांव खेला. जिला के 4 विधानसभा क्षेत्रों शिलाई, रेणुका जी, पांवटा साहिब व पच्छाद की करीब 1.60 लाख हाटी समुदाय की आबादी इससे लाभान्वित होनी थी. हाटी समुदाय की अधिकतर संख्या शिलाई व रेणुका जी क्षेत्र में ही आती हैं. (BJP defeat in Sirmaur)

ऐसे में इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने भाजपा का चारों खाने चित कर दिया. शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान व रेणुका जी से विनय कुमार ने इस चुनाव में जीत दर्ज की. हालांकि भाजपा के लिए राहत की बात यह रही है कि पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी व पच्छाद से रीना कश्यप चुनाव जीत गई, लेकिन इन दोनों ही क्षेत्रों में हाटी समुदाय की आबादी बहुत कम है.

राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि जिला में हाटी फैक्टर नहीं चला: बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी चुनावी रैलियों में हाटी के मुद्दे को खूब भुनाया था. यहां तक कि गिरिपार क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्याशियों ने पूरे चुनाव प्रचार में इसे केंद्र सरकार की बड़ी सौगात बताया था, लेकिन भाजपा की सारी उम्मीदों पर इस चुनाव में पानी फिरता नजर आया.

मुख्यमंत्री के करीबी बलदेव तोमर भी हारे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाने वाले शिलाई विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर भी चुनाव हार गए. उन्होंने भी पूरे चुनाव प्रचार में हाटी के मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया, लेकिन स्थिति इसके विपरीत निकली. यहां तक कि भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर शिलाई में भाजपा का विधायक न होते हुए भी बहुत से विकास कार्यों को यहां करवाने के मुद्दे को चुनाव प्रचार में खूब भुनाते नजर आए, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया. अलबत्ता भाजपा को यहां से भी निराशा ही हाथ लगी.

Last Updated :Dec 9, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.