ETV Bharat / state

हिमाचल के आसन बैराज में देखा गया हाथी का जोड़ा, लोगों की सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:35 PM IST

प्रदेश में हाथियों को देखकर वन विभाग ने अलर्ट किया है. आसपास के लोगों को हाथियों से सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया. उत्तराखंड के क्षेत्र में रुकने के बाद हाथी हिमाचल के नवादा क्षेत्र में घुस गए हैं.

elephant on himachal uttarakhand border
elephant on himachal uttarakhand border

पांवटा साहिब: एशियाई हाथियों के जोड़े ने उत्तराखंड के बाद हिमाचल में भी दहशत फैला दी है. दरअसल हिमाचल सीमा के आसन बैराज में हाथी और हाथी का बच्चा देखा गया जो राजाजी नेशनल पार्क से हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश कर चुके हैं.

सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट

हाथियों का यह जोड़ा 2 दिन और एक रात पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड में देखा गया. दो दिनों बाद यह दोनों हाथी पांवटा साहिब के नवादा क्षेत्र की तरफ जाते देखे गए. फिलहाल दोनों राज्यों के वन विभागों ने लोगों को सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट कर दिया है.

elephant on himachal uttarakhand border
पांवटा साहिब में हाथी

लोगों ने बनाए हाथी के वीडियो

एशियाई हाथियों को जंगल में घूमते देखना चिंता का विषय रहता है, लेकिन ये शर्मिला जानवर बेहद खतरनाक भी हो जाता है. एशियाई हाथियों का एक जोड़ा आजकल पांवटा साहिब के आसपास कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क क्षेत्र में घूम रहा है. कुछ लोगों ने हाथी के वीडियो भी बनाए.

वीडियो

लोगों को सुरक्षा के लिहाज से किया जागरूक

वन निरीक्षक प्रदीप सक्सेना ने बताया कि हाथियों को देखकर दोनों राज्यों के वन विभाग ने अलर्ट किया है. आसपास के लोगों को हाथियों से सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया. 2 दिन और एक रात उत्तराखंड के क्षेत्र में रुकने के बाद हाथी फिर से हिमाचल के नवादा क्षेत्र में घुस गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड और हिमाचल के हाथियों के घुसने वाले संभावित क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल सीमा के आसन बैराज में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.