ETV Bharat / state

सिरमौर में फिर नशा तस्करी का खुलासा, स्मैक सहित 1 गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:32 PM IST

पुलिस ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07(kalaamb paonta sahib national highway-07) पर सुखचैनपुर के समीप एक गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered) की है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है. पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने मामले की पुष्टि की है.

drug smuggler arrested in paonta sahib
नशा तस्करी का खुलासा

नाहन: 3 राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर में भी दिन प्रतिदिन नशा तस्करी(drug smuggling in sirmaur) के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक की तस्करी(smack smuggler arrested) करते हुए एक और व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है.

मामला उपमंडल पांवटा साहिब(sub division paonta sahib) का है. यहां बीती रात पुलिस ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07(kalaamb paonta sahib national highway-07) पर सुखचैनपुर के समीप एक गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered) की है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने मामले की पुष्टि की है.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि बीती रात को पुलिस की टीम हाइवे पर नाके पर तैनात थी. इस दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया, तो उसमें से यह स्मैक बरामद की गई. स्मैक सहित चालक मंजीत सिंह, निवासी कोटड़ी व्यास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज(case registered) कर आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.