ETV Bharat / state

सिरमौर में कर्फ्यू में ढील, 26 मार्च को 3 घंटे कर सकेंगे खरीदारी, अपनाने होंगे ये नियम

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 4:59 PM IST

सिरमौर में गुरुवार 26 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. लिहाजा इस बीच आम जनता बाजार से दूध, राशन, फल, सब्जी व दवाई जैसी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकती है.

Curfew will be relax in Sirmaur
Curfew will be relax in Sirmaur

नाहनः जिला सिरमौर में गुरुवार 26 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. लिहाजा इस बीच आम जनता बाजार से दूध, राशन, फल, सब्जी व दवाई जैसी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकती है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके पृथ्वी ने बुधवार को यह निर्देश जारी किए.

डीसी सिरमौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक परिवार से केवल एक ही सदस्य खरीदारी करने बाहर निकले और एक समय में 4 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और एक मीटर की उचित दूरी एक दूसरे से बनाए रखें. जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उपायुक्त ने कर्फ्यू के दौरान पूरे सहयोग देने की जिला वासियों से अपील की.

वीडियो.

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का असर सिरमौर जिला में भी देखने को मिला. बुधवार को जिला की सड़के वीरान नजर आई, जबकि बाजार सूने पड़े रहे. जगह-जगह पुलिस का पहरा रहा. कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा है और लोग घरों में ही कैद है.

ये भी पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.